‘नाशिक कवी’ प्रतियोगिता-2025 परिणाम घोषित, सुरजकुमारी ने किया हैदराबाद का नाम रोशन

हैदराबाद : ‘नाशिक कवी’ संस्था की ओर से स्वर्गीय प्रा. डॉ. सुरेश मेणे और स्वर्गीय मीनाताई धामणे की स्मृति में आयोजित राज्यस्तरीय काव्यसंग्रह और काव्यलेखन प्रतियोगिता-2025 का परिणाम हाल ही में घोषित किया गया है। इस प्रतियोगिता परिणाम में हैदराबाद की उभरती कवि कवि सुरजकुमारी गौरीशंकर गोस्वामी ने शहर का नाम रोशन किया है।

नाशिक कवी के कार्यवाह नंदकिशोर ठोंबरे ने यहां जारी बयान यह जानारी दी है। उन्होंने यह भी बताया कि संस्था का 18वां वार्षिक उपक्रम है। इस वर्ष भी प्रतियोगिता को अभूतपूर्व प्रतिसाद मिला है। भारत और विदेश से कुल 675 कविताएँ और 88 काव्यसंग्रह प्राप्त हुए।

यह भी पढ़ें-

इस पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन 27 जुलाई को दोपहर 2 बजे “अभ्यंकर सभागृह”, अखिल ब्राह्मण मध्यवर्ती संस्था, जल शुद्धिकरण केंद्र के पास, होटल सिबल के नजदीक, त्र्यंबकेश्वर रोड, नाशिक में किया जाएगा। इससे पहले सुबह 9 बजे शालेय विद्यार्थियों के लिए जिला स्तरीय काव्यवाचन स्पर्धा भी आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता परिणाम निम्नलिखित हैं –

काव्यसंग्रह पुरस्कार

प्रथम पुरस्कार : किरण भावसार, सिन्नर
द्वितीय पुरस्कार : श्रीपाद जोशी, पुणे
तृतीय पुरस्कार : सुनिती लिमये, पुणे
प्रोत्साहन पुरस्कार : दिनेश भोसले, चिंचवड

काव्यलेखन पुरस्कार (मुक्तछंद श्रेणी)

प्रथम पुरस्कार : संकेत पाटील, नाशिक
द्वितीय पुरस्कार : कविता झुंजारराव, मुंबई
तृतीय पुरस्कार : सुरजकुमारी गौरीशंकर गोस्वामी, हैदराबाद
प्रोत्साहन पुरस्कार : सचिन इनामदार, कोल्हापुर

छंदबद्ध श्रेणी

प्रथम पुरस्कार : किरण वेताळ, पुणे
द्वितीय पुरस्कार : राहुल कुलकर्णी, धुळे
तृतीय पुरस्कार : रेखा हिरेमठ, सांगली
प्रोत्साहन पुरस्कार : देवेंद्र जोशी, यवतमाळ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X