हैदराबाद : MMTS (मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट सर्विस) काफी अंतराल के बाद से शुरू हुआ है। पहले विभिन्न मार्गों पर 10 एमएमटीएस ट्रेन सेवाएं संचालित की जा रही है।
भारतीय रेलवे ने बुधवार से MMTS को संचालित करने की मंजूरी दी है। इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि संरक्षण और यात्रियों की प्रतिक्रिया के बाद इसकी संख्या में बढ़ोत्तरी की जाएगी।
इसी क्रम में दक्षिण मध्य रेलवे ने यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, मास्क पहने और रेल परिसर को स्वच्छ रखने और कोविड नियमों का पालन करने का सुझाव दिया है।
आपको बता दें कि कोरोना माहामारी के चलते 23 मार्च 2020 से एमएमटीएस की सेवाएं बंद कर दी गई थी। हर दिन 1.60 लाख यात्री एमएमटीएस में यात्रा करते हैं। 9 अगस्त 2003 में नगर में इंट्रासिटी और उपनगरीय यातायात की जरूरतों को पूरा करने के लिए एमएमटीएस सेवाएं शुरू की गई थी।