हैदराबाद : भद्रादी कोत्तागुडेम जिले के पालवंचा रामकृष्ण परिवार आत्महत्या मामला तेलंगाना में गरमाता ही जा रहा है। विपक्षी दलों के नेता आत्महत्या मामलो को लेकर सत्तापक्ष को आड़े हाथों ले रहे हैं।
इसी क्रम में गोशामहल के बीजेपी विधायक टी राजा सिंह ने सवालों के बौछारे छोड़े हैं। उन्होंने सवाल किया कि भद्रादी कोत्तागुडेम जिले के पालवंचा रामकृष्ण परिवार आत्महत्या का कारण बने टीआरएस पार्टी के विधायक वनमा वेंकटेश्वर राव के बेटे वनमा राघव की अब तक गिरफ्तारी क्यों नहीं किया गया है? आरोपी के पीछे ऐसी कौन-सी अदृश्य शक्ति हैं? आरोपी पकड़ में क्यों नहीं आ रहा है?

राजा सिंह ने कहा कि ऐसा लगता है कि उत्पीड़न और दमन करने वाले टीआरएस के विधायक और उनके परिवार सदस्यों को मुख्यमंत्री केसीआर समर्थन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस वनमा राघव के नहीं मिलने की बात करना अत्यंत शर्म की बात है। सरकारी अनियमितताओं पर सवाल करने वालों कुछ ही मिनटों के भीतर गिरफ्तारी करने वाली तेलंगाना पुलिस चार लोगों के आत्महत्या का कारण बने एक नरभक्षक को इतने दिनों तक नहीं पकड़ पाना क्या और किस बात का संकेत देता है?
विधायक ने सवाल किया कि क्या मुख्यमंत्री ने सत्ताधारी पार्टी के नेताओं को हत्या, बलात्कार और धमकी देने वालों क्या विशेष लाइसेंस रखा है? क्या सत्तापक्ष के नेताओं के अन्याय और अत्याचार की घटना सीएम केसीआर और उनके बेटे केटीआर को दिखाई नहीं दे रहा है? क्या आंखों पर पट्टी बंधी हुई हैं?

राजा सिंह ने सरकार से मांग की कि वनमा राघव को तुरंत गिरफ्तारी किया जाये। साथ ही विधायक वनमा वेंकटेश्वर राव से विधायक पद से इस्तीफे की मांग की। राजा सिंह सुझाव दिया कि पालवंचा परिवार आत्महत्या के कारण बने आरोपियों को जल्द से जल्द सजा देने के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट को स्थापित किया जाये।
कोत्तागुडेम बंद सफल
वनमा राघव मामलो को लेकर कोत्तागुडेम में ज्वाला भड़क उठी। राघव के अत्याचारों के खिलाफ विपक्ष के नेतृत्व में शुक्रवार को कोत्तागुडेम निर्वाचन क्षेत्र बंद मनाया गया। बंद के आह्वान के चलते व्यापारी और अनेक संस्थाओं ने स्वेच्छा से बंद में शामिल हुए। विपक्षी दलों के नेताओं ने रैली निकाली और वनमा राघव तथा सरकार के खिलाफ नारे लगाए। बंद तनवापूर्ण मगर शांतिपूर्ण रहा है। इस दौरान अनेक लोगों को गिरफ्तार किया गया।
गौरतलब है कि भद्रादी कोत्तोगुडेम के टीआरएस विधायक वनमा वेंकटेश्वर राव के पुत्र राघव के कारण पालवंचा परिवार आत्महत्या कर चुका मामला तेलंगाना में दहल उठ कर रहा हैं राघव की प्रताड़ना से तंग आकर रामकृष्ण नामक व्यक्ति सुसाइड नोट लिखकर इस महीने की 3 तारीख को पत्नी और दो बच्चों के साथ आत्महत्या कर लेने की घटना से हड़कंप मच गया। टीआरएस पार्टी के विधायक का बेटा मुख्य आरोपी होने का मामला सामने करने के चार दिन बाद भी टीआरएस आलाकमान खामोश है। इसके चलते विपक्षी दल टीआरएस पार्टी की जमकर आलोचना कर रहे है। आरोप है कि पद और धन के बल पर राघव के अपराधों को रोकने वाला कोई नहीं रहा है।
