अमरावती : चित्तूर जिले में एक अप्रिय घटना घटी है। चित्तूर जिले नागलापुरम मंडल के वेम्बाकम स्थित महिषासुरमर्दिनी मंदिर में नशे में धुत एक व्यक्ति ने प्रवेश किया और मूर्ति को ध्वस्त कर दिया।
आपको बता दें कि कुछ साल पहले गांव के दलितवाड़ा में महिषासुरमर्दिनी मंदिर को निर्मित किया था। तब से इस मंदिर में ग्रामीण और दलित समुदाय के लोग सामूहिक रूप से पूजा-अर्चना कर रहे हैं।
इसी क्रम में दलित समुदाय के राजेश ने हाल ही में शराब के नशे में मंदिर में प्रवेश किया। वह इस बात से नाराज था कि उसने महिषासुरमर्दिनी माता से संतान प्राप्ति के लिए बहुत मनोकामनाएं की। मगर उसकी इच्छा पूरी नहीं हुई है। इसके चलते नाराज राजेश ने शराब के नशे में मंदिर में प्रवेश किया और मूर्ति को ध्वस्त कर दिया।
इसके चलते माता का सिर हिस्सा टूट गया। साथ ही उसने मूर्ति को आसन से भी नीचे गिरा दिया। माता का त्रिशूल भी तोड़ा डाला। घटना से आहत/परेशान ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंचे एसआई हनुमंतप्पा ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
इसी क्रम में डीएसपी यशवंत, सीआई शिवकुमार रेड्डी और एसआई हनुमंतप्पा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान गांव में अप्रिय घटना न हो इसके लिए पुलिस बल को तैनात कर दिया है। मामले की छानबीन की जा रही है।