सूरत : “मकर संक्रांति केवल पर्व नहीं, बल्कि दिशा परिवर्तन का प्रतीक है। हमें धरती उर्जा देने वाले सूर्य भगवान से यह सीखना होगा कि यदि वह अपनी दिशा बदल सकते हैं तो हम क्यों नहीं! आज का भारत युवाओं का भारत है। युवाओं को नौकरी खोजने वाला नहीं, बल्कि रोजगार देने वाला बनना होगा। साहू तेली समाज जन्म से ही उद्यमी रहा है और आने वाला समय भी उद्यमिता का है।”
इसी भाव के साथ युवाओं से शिक्षा के साथ-साथ स्टार्टअप, एमएसएमई, नवाचार और आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ने तथा समाज को संगठित शक्ति में परिवर्तित करने का आह्वान किया। उपरोक्त उद्गार नई पीढ़ी फाउंडेशन के संस्थापक व राइटर्स एण्ड जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव वरिष्ठ पत्रकार शिवेंद्र प्रकाश द्विवेदी ने सूरत के पर्वत पाटिया स्थित नंदनवन रो हाउस में साहू तेली विकास ट्रस्ट द्वारा आयोजित मकर संक्रांति महोत्सव के अवसर पर व्यक्त किए। वे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
अपने संबोधन के क्रम में द्विवेदी ने उपस्थित मातृशक्ति से विशेष आग्रह करते हुए कहा कि नई पीढ़ी के नवनिर्माण में महिलाओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि “मां बच्चे की पहली पाठशाला होती है। यदि आज हम नई पीढ़ी में अपनी संस्कृति और संस्कारों का बीजारोपण नहीं करेंगे, तो भविष्य में इसकी कीमत हमें स्वयं चुकानी पड़ेगी। नई पीढ़ी को मूल्यों व संस्कारों से जोड़ना, वास्तव में स्वयं पर किया गया एक बड़ा एहसान है।”
यह भी पढ़ें-
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित सुबोध कुमार (सीनियर डायरेक्टर – EHS, पद्मनाभ माफतलाल ग्रुप, नवीन फ्लोरिन इंटरनेशनल लिमिटेड) ने अपने संक्षिप्त वक्तव्य में युवाओं से अनुशासन, सुरक्षा और जिम्मेदार औद्योगिक संस्कृति अपनाने का आह्वान किया तथा कहा कि सतत विकास तभी संभव है जब सामाजिक मूल्यों के साथ प्रगति की जाए। वहीं दिलीप गुप्ता (सुपरिंटेंडेंट, जीएसटी एवं सेंट्रल एक्साइज, सूरत) ने अपने संबोधन में ईमानदार व्यापार, कर-जागरूकता और पारदर्शिता को समाज की मजबूती का आधार बताते हुए युवाओं को नियमों के अनुरूप आगे बढ़ने का संदेश दिया।
कार्यक्रम के निवेदक डॉ. श्रीनारायण शाह (प्रदेश अध्यक्ष – गुजरात, भारतीय तेलिक साहू राठौर महासभा) एवं श्रीमती रूबी राज आनंद (अध्यक्ष – महिला प्रकोष्ठ, साहू तेली विकास ट्रस्ट, सूरत) ने समाज में शिक्षा, महिला सशक्तिकरण एवं युवा सहभागिता को और अधिक सशक्त बनाने की आवश्यकता पर बल दिया। कार्यक्रम के आयोजक रामप्रकाश गुप्ता एवं राजेश कुमार ने सभी अतिथियों, समाजजनों एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि साहू तेली विकास ट्रस्ट भविष्य में भी समाजहित में इस प्रकार के आयोजन निरंतर करता रहेगा। मकर संक्रांति महोत्सव सामाजिक सौहार्द, पारंपरिक उल्लास एवं आपसी भाईचारे के वातावरण में दही चूरा व मध्याह्न भोजन के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
