तेलंगाना : सिंगरेनी कोयला खदान में बड़ा हादसा, चार कर्मचारियों की मौत और…

हैदराबाद: सिंगरेनी कोयला खदान में बड़ा हादसा हुआ। पेद्दापल्ली जिले के रामागुंडम क्षेत्र आरजी- 3 के एएलपी खदान में ऊपर का छत कर्मचारियों पर गिर गया। हादसा तब हुआ जब सिंगरेनी में एड्रियाला एएलपी में 85वें लेवल के पास रूफ बोल्टिंग काम कर रहे थे। हादसे में एक सहायक प्रबंधक और तीन कर्मचारियों की मौत हो गई। दो अन्य मलबे में दबे होने का संदेह व्यक्त किया जा रहा है।

हादसे में सहायक प्रबंधक तेजा, संचालक जादी वेंकटेश्वर्लू, कर्मचारी रविंदर और पिल्ली नरेश की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल सपोर्टमैन मीसा वीरय्या को सिंगरेनी अस्पताल में भर्ती किया गया। बताया गया कि उसकी हालत चिंतानजन है। ट्रेड यूनियन के नेता खदान में मौके पर पहुंच गये। मगर उन्हें अंदर जाने नहीं दिया गया। पिछले साल सिंगरेनी हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई थी।

सिंगरेनी नेताओं ने आरोप लगाया कि छत की समस्याओं के बारे में कर्मचारियों ने पहले ही प्रबंधन को आगाह किया था। मगर उनकी बातों पर ध्यान नहीं दिया गया। मरम्मत करते हैं तो केवल नाम के वास्ते करते हैं। इसलिए लगातार हादसे हो रहे है। उन्होंने मांग की कि पीड़ित परिवारों के साथ न्याय किया जाये। खदान दुर्घटना में मरने वालों की संख्या पर अब भी स्पष्ट नहीं हो पाया है। बचाव दल राहत कार्य में जुट गये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X