प्रचार हुआ सही साबित, नागचैतन्य और समंता ने की तलाक की आधिकारिक घोषणा

हैदराबाद : बीत कुछ दिनों से मीडिया में जारी प्रचार-प्रसार सही साबित हुआ है। नागचैतन्य और समंता के तलाक को लेकर जारी प्रचार पर आधिकारिक रूप से घोषणा की गई है।

समंता के साथ तलाक लेने/देने की बात स्वयं नागचैतन्य ने स्वयं ट्विटर पर इसकी घोषणा की है। दूसरी ओर समंता ने भी इंस्टाग्राम मंच पर आधिकारिक रूप से नागचैतन्य के साथ तलाक लेने/देने का ऐलान किया है।

नागचैतन्य ने कहा, “समंता और मैं अलग हो रहे हैं। चार साल के विवाह बंधन को पूर्णविराम लगा रहे हैं। हम दोनों दस साल से एक अच्छे दोस्त की तरह रहे हैं। इसके बाद विवाह बंधन में बंध गये। प्रशंसक हमारी भावनाओं को समझेंगे ऐसी अपेक्षा हैं। भविष्य में भी हम दोनों इसी तरह दोस्त बनकर रहेंगे।”

आपको बता दें कि साल 2017 में समंता और नागचैतन्य ने शादी हुई थी। तब से दोनों एक साथ ही रह रहे थे। मगर अचानक दोनों के बीच मतभेद उभरकर सामने आये। कुछ दिनों से दोनों के बीच तलाक की अफवाहें चल रही थी। मगर प्रशंसक इसे अफवाह मान रहे थे। मगर आज दोनों ने आधिकारिक रूप से तलाक की घोषणा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

X