हैदराबाद: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2022 के क्वालीफायर-2 मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 7 विकेट से हराया। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इसके साथ ही राजस्थान की टीम 14 साल बाद फाइनल में पहुंची है। इस हार के साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का खिताब जीतने का सपना टूट गया।
राजस्थान रॉयल्स की इस जीत के हीरो रहे जोस बटलर। छक्का लगाकर बटलर ने अपनी टीम को जीत दिलाई। बटलर ने 60 गेंदों में नाबाद 106 रन बनाये। बटलर ने 10 चौके और 6 छक्के ठोके। जोस बटलर आईपीएल 2022 में बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के खिलाफ बटलर ने तूफानी शतक लगाया। उनका आईपीएल में यह चौथा शतक है। लेकिन इस मैच में बटलर को एक बड़ा जीवनदान भी मिला था।
आरसीबी के एक खिलाड़ी ने बड़े ही अहम मौके पर जोस बटलर का कैच छोड़ दिया था। ये खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक थे। राजस्थान की पारी के दौरान 11वें ओवर हर्षल पटेल लेकर आए। यहां मुकाबला टक्कर का चल रहा था। लेकिन तभी कार्तिक ने एक आसान सा कैच विकेट के पीछे छोड़ दिया। अगर कार्तिक उस वक्त बटलर का कैच पकड़ लेते तो शायद मैच का ये निर्णय नहीं होता। इस कैच के छूटने के बाद बटलर ने शानदार शतक बनाया।
शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच क्वालिफीयर 2 मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला गया। राजस्थान रॉयल्स के लिए सीजन बहुत अच्छा रहा है और वो लीग दौर में दूसरे स्थान पर रही। 8 साल बाद राजस्थान की टीम टॉप-2 में लीग दौर का अंत करने में सफल रही।
अब 29 मई को इसी मैदान यानी दुनिया के सबसे बड़े नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस से राजस्थानी रजवाड़े खिताबी मुकाबला खेलेंगे। हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली गुजरात आईपीएल की नई टीम है, जो क्वालीफायर-1 में राजस्थान को हराकर ही पहली बार में ही टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है।
दोनों टीमें-
राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, ओबेद मैककॉय और प्रसिद्ध कृष्णा।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वनिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड और मोहम्मद सिराज। (एजेंसियां)
Qualifier2.Rajasthan Royals XI: J Buttler, Y Jaiswal, D Padikkal, S Samson (c/wk), R Parag, S Hetmyer, R Ashwin, O Mccoy, T Boult, P Krishna, Y Chahal. https://t.co/orwLrIt6Cb #Qualifier2 #TATAIPL #IPL2022
— IndianPremierLeague (@IPL) May 27, 2022