हैदराबाद : दिवंगत मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी की बेटी वाईएस शर्मिला की ओर से नवगठित वाईएसआर तेलंगाना पार्टी (वाईएसआरटीपी) में अंदरूनी कलह शुरू हो गया है। पार्टी को मजबूत करने के मुद्दे को दरकिनार करते हुए नेताओं की तनातनी से पार्टी की अध्यक्ष वाईएस शर्मिला के लिए सिरदर्द बना है।
पार्टी के एक मुख्य नेता ने पार्टी कार्यालय में ही पदों को बेचे जाने का आरोप लगाकर हंगामा खड़ा किया है। पार्टी के अंदर इस समय यही चर्चा का विषय बना हुआ है।
देवरकद्री के वाईएसआरटीपी के नेता नरसिम्हा रेड्डी ने वाईएसआर तेलंगाना पार्टी के नेताओं पर पदों को बेचे जाने का सीधा आरोप लगाया है। नरसिम्हा रेड्डी ने गंभीर आरोप लगाया कि पार्टी के नेता पदों को 5 लाख रुपये में बेच रहे हैं।
इतना ही नहीं रातों-रात नामों को भी बदल दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि वह शर्मिला के खिलाफ नहीं है। बल्कि पार्टी में छिपे कोवर्टों (विरोधी) के विरोध में आवाज उठा रहे हैं। साथ ही कहा कि मैं पार्टी के साथ बहुत पहले से बना हूं। मगर जिन लोगों को कोई जानता तक नहीं, उन्हें पद कैसे और किस आधार पर दिये जा रहे हैं।
उन्होंने यही भी कहा कि उन्हें पता है कि पदों को कौन नेता बेच रहा है। पदों को बेवड़ों (शराबी) को बेचकर यह लोग पार्टी को कॉर्पोरेट स्तर तक ले गये हैं।