हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 की प्लेऑफ की चार टीमें तय हो गई हैं। क्वालीफायर एक में गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स की टीमें आमने सामने होंगी। एलिमिनेटर में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। आईपीएल के 69वें लीग मैच के परिणाम के बाद अंतिम 4 में पहुंचने वाली आखिरी टीम का फैसला हुआ। क्वालीफायर एक और एलिमिनेटर कोलकता के ऐतिहासिक ईडन गार्डंस स्टेडियम में 24 और 25 मई को खेले जाएंगे।
आईपीएल की नई फ्रेंचाइजी हार्दिक पंड्या की गुजरात टाइटंस प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी है। दूसरी ओर संजू सैमसन की राजस्थान रॉयल्स ने मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर लखनऊ सुपर जायंट्स को तीसरे नंबर पर धकेल दिया। केएल राहुल की अगुआई वाली सुपर जायंट्स एलिमिनेटर में भिड़ेगी, जबकि राजस्थान रॉयल्स ने क्वालीफायर एक हो गई है।
बिना मैच खेले आरसीबी प्लेऑफ
पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर उसकी प्लेऑफ में पहुंचने पर पानी फेर दिया है। मुंबई की जीत से आरसीबी को फायदा हुआ। इस मैच में दिल्ली को प्लेऑफ के लिए सिर्फ जीत की जरूरत थी, लेकिन 5 विकेट से हार गई। बिना मैच खेले आरसीबी प्लेऑफ में पहुंच गई है।
ऐसे होते हैं प्लेऑफ मैच
टॉप 2 में रहने वाली टीमों को फाइनल में पहुंचने का एक अधिक मौका मिलता है। इन दोनों के बीच पहला क्वालीफायर खेला जाता है जिसे जीतने वाली टीम सीधा फाइनल में पहुंच जाती है। इसके बाद एलिमिनेटर मुकाबला होता है जो तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमें खेलती हैं। इसमें हारने वाली टीम का सफर समाप्त हो जाता है। वहीं जीतने वाली टीम पहले क्वालीफायर में हारने वाली टीम से दूसरे क्वालीफायर में खेलती है। यहां जीतने वाली टीम फाइनल में जाती है जहां वह पहले क्वालीफायर की विजेता टीम से खेलती है।
प्लेऑफ के मुकाबले
24 मई को पहला क्वालीफायर मैच गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच कोलकाता में खेला जाएगा। 25 मई एलिमिनेटर मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच कोलकाता में होगा। 27 मई दूसरा क्वालीफायर एलिमिनेटर की विजेता और पहले क्वालीफायर में हारी टीम के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा। 29 मई को फाइनल मैच पहले क्वालीफायर की विजेता और दूसरे क्वालीफायर की विजेता टीम के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला जाएगा। (एजेंसियां)