Under-19 Asia Cup: भारत को नया साल 2022 का तोहफा, एशिया कप हमारा

हैदराबाद : भारत ने अंडर-19 एशिया कप जीत लिया। भारत ने शुक्रवार को फाइनल में श्रीलंका को 9 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही अंडर-19 एशिया कप का खिताब अपने नाम कर लिया। दुबई में फाइनल में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 38 ओवर में 106/9 का स्कोर बनाया।

इसके बाद भारत ने बल्लेबाजी करते हुए 21.3 ओवर में 104/1 का स्कोर बनाया। भारत की ओर से रघुवंशी 56 रन बनाये। सलामी बल्लेबाज हरनूर सिंह (5) पर आउट हो गये। इसके बाद रघुवंशी ने शेख राशिद के साथ दूसरे विकेट के लिए 96 रन की अच्छी साझेदारी की।

https://twitter.com/BCCI/status/1476897562795773955?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1476897562795773955%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fsports.punjabkesari.in%2Fsports%2Fnews%2Funder-19-asia-cup-final-team-india-chasing-the-target-strongly-1518977

इसके साथ ही भारत ने बड़ी जीत हासिल कर ली। भारत अब तक 9 बार आयोजित अंडर-19 एशिया कप में से 8 बार जीत चुका है। भारत ने 1989, 2003, 2012, 2014, 2016, 2018, 2019 और 2021 अंडर-19 एशिया कप खिताब जीता था।

https://twitter.com/BCCI/status/1476820548982218752?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1476820548982218752%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fsports.punjabkesari.in%2Fsports%2Fnews%2Funder-19-asia-cup-final-team-india-chasing-the-target-strongly-1518977

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X