India vs Zimbabwe: भारत ने जिम्बाब्वे को 13 रनों से हराया, मैन ऑफ द मैच रहे है शुभमन गिल

हैदराबाद: भारत ने हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय (ODI) मैच में जिम्बाब्वे को 13 रनों से हरा दिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 289 रन बनाये।

इसके जवाब में 290 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम ने 49.3 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 276 रन ही बना पाई। शुभमन गिल मैन ऑफ द मैच रहे है।

इस तरह भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में जिम्बाब्वे को 3-0 से हरा दिया है। सीरीज के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया ने 13 रन से जीत हासिल की। इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 289 रन बनाए थे। इसके जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 276 रन ही बना पाई और अंतिम ओवरों में मैच हार गई।

भारत ने जिम्बाब्वे को 13 रन से हरा दिया है और तीन मैचों की सीरीज में जिम्बाब्वे का सूपड़ा साफ कर दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने शुभमन गिल के शतक और ईशान किशन के अर्धशतक की बदौलत 289 रन बनाए थे। इसके जवाब में जिम्बाब्वे ने खराब शुरुआत से उबरते हुए शानदार वापसी की।

सीन विलियम्स के 45 रन के बाद सिकंदर रजा ने 115 रन की शानदार पारी खेली और अपनी टीम को जीत के करीब ले गए। उन्होंने आठवें विकेट के लिए इवांस के साथ शतकीय साझेदारी की। इवांस ने 28 रन बनाए। अंत में शुभमन गिल ने शानदार कैच पकड़कर रजा को आउट किया और भारत की जीत पक्की की।

इस जीत के साथ ही भारत ने छठी बार वनडे सीरीज में जिम्बाब्वे को क्लीन स्वीप किया है। अब टीम इंडिया एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ अपना अगला मैच खेलेगी। (एजेंसियां)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

X