हैदराबाद : टोक्यो ओलंपिक-2020 में भारत पुरुष हॉकी टीम ने इतिहास रच दिया है। भारत की टीम ने ग्रेट ब्रिटेन को हराकर सेमीफाइनल में पहुंच गई है। इंडिया चार दशक बाद ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंची है।
टीम इंडिया ने क्वार्टर फाइनल में ग्रेट ब्रिटेन को 3-1 से हरा दिया है। इस जीत के साथ टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच गई है। 4 दशक बाद ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंचे ही खेलप्रेमियों के साथ देशवासी भी झूम उठे।
इस तरह पुरुष हॉकी के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, भारत और बेल्जियम की टीमें पहुंची हैं। सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला 3 अगस्त को बेल्जियम से होगा।
भारत की ओर से दिलप्रीत सिंह, गुरजंत सिंह और हार्दिक सिंह ने गोल किये है। मैच शुरू होने के कुछ ही मिनटों के भीतर दिलप्रीत ने भारत को बढ़त दिलाई। वहीं दूसरे क्वार्टर का खेल शुरू होने के साथ ही गुरजंत ने गोल किया। खेल ख़त्म होने से पहले ब्रिटेन की ओर से पेनाल्टी कॉर्नर पर पहला गोल सैमुएल इयान वार्ड ने किया।
ब्रिटेन के साथ क्वार्टरफ़ाइनल मुक़ाबले में कप्तान मनप्रीत सिंह को अंपायर ने पीला कार्ड दिखा कर मैच खत्म होने से ठीक छह मिनट पहले मैदान से बाहर कर दिया। हालांकि हार्दिक सिंह ने भारत की ओर से तीसरा गोल दाग कर बढ़त को और बड़ा किया जो मैच के अंत तक बनी रही है।
मनप्रीत सिंह की कप्तानी में भारतीय टीम 41 साल बाद ओलंपिक खेलों के सेमीफ़ाइनल में पहुंची है। पांच साल पहले रियो ओलंपिक 2016 में भारतीय पुरुष हॉकी टीम आखिरी पायदान पर थी.