अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल: इंग्लैंड पर भारत की शानदार जीत, पांचवी बार बना चैंपियन

हैदराबाद : भारत ने अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल में इंग्लैंड को चार विकेट से हराया। राज बावा और रवि कुमार की जबरदस्त गेंदबाज़ी और उपकप्तान शेख़ रशीद, ऑलराउंडर राज बाबा और निशांत सिंधु की दमदार बल्लेबाज़ी की बदौलत भारत ने इंग्लैंड को चार विकेट से हराकर पांचवी बार चैम्पियन बना है। इसके साथ ही इंग्लैंड का 24 साल बाद अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने का सपना पूरा न हो सका।

यश धुल पांचवे भारतीय कप्तान बन गए जिन्होंने अंडर-19 वर्ल्ड कप की ट्रॉफ़ी पर भारत का नाम अंकित कर दिया। यश धुल से पहले विराट कोहली, मोहम्मद कैफ, उन्मुक्त चंद और पृथ्वी शॉ भी भारत के लिए अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप जीत चुके हैं। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए इंग्लैंड ने 189 रन बनाये। जवाब में भारतीय उपकप्तान रशीद और निशांत सिंधु की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत भारत ने इंग्लैंड को चार विकेट से हराया।

सर विवियन रिचर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम (वेस्टइंडीज) में खेले गए फ़ाइनल में इंग्लैंड की तरह ही भारतीय पारी की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और पहला विकेट शून्य पर गिर गया। इसके बाद एक छोर से उपकप्तान रशीद जम गए और सेमीफ़ाइनल की तरह उन्होंने यहां भी अर्धशतक (50 रन) जमाया। दूसरे विकेट के लिए हरनूस सिंह के साथ उन्होंने 49 रन जोड़े और फिर अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद तीसरे विकेट के रूप में आउट हुए। दूसरे सलामी बल्लेबाज़ हरनूर सिंह ने 21 रनों की अहम पारी खेली। उप कप्तान शेख़ रशीद के आउट होने के बाद दो ही रन बने थे कि कप्तान यश धुल भी आउट हो गए। ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ सेमीफ़ाइनल में शतकीय पारी खेलने वाले कप्तान धुल ने फ़ाइनल में 17 रनों की पारी खेली। धुल के चौथे खिलाड़ी के रूप में उनके आउट होने तक भारतीय टीम ने 97 रन बनाए थे।

कप्तान और उप कप्तान दोनों के पवेलियन लौट जाने के बाद फ़ाइनल मैच में अपनी गेंदबाज़ी से धूम मचाने वाले राज बावा और निशांत सिंधु ने पांचवें विकेट लिए (67 रनों की) अर्धशतकीय साझेदारी निभाई। राज बावा ने बेशकीमती 35 रन बनाए। राज बावा के आउट होने के बाद निशांत सिंधु ने अपना अर्धशतक पूरा किया और भारत को जीत तक पहुंचाया।

पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी इंग्लैंड की टीम पर भारतीय गेंदबाज़ों राज बावा और रवि कुमार ने शिकंजा कसते हुए आपस में नौ विकेट लिए और इंग्लैंड को बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोका। शुरुआती झटकों से संभलते हुए इंग्लैंड ने मध्यक्रम के बल्लेबाज जेम्स रीव के शानदार 95 रनों की बदौलत अपनी पारी में 189 रन बनाए। टॉस जीत कर पहले खेलने उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। रवि कुमार ने दूसरे ओवर में ही इंग्लैंड को पहला झटका दिया। ओपनर जैकब बेथेल को उन्होंने एलबीडब्ल्यू आउट किया। दूसरे छोर से इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज़ जॉर्ज थॉमस ने मैच के तीसरे ओवर में अपने हाथ खोलते हुए एक छक्का, दो चौका जड़ा और 14 रन बटोरे।

अपने दूसरे ओवर में कप्तान प्रेस्ट को शून्य पर आउट कर रवि कुमार ने इंग्लैंड को बड़ा झटका दिया। प्रेस्ट अंडर-19 वर्ल्ड कप के फ़ाइनल में शून्य पर आउट होने वाले पहले कप्तान बने। दो विकेट गिरने तक इंग्लैंड का स्कोर 18 रन था। तीन ओवर में छह की औसत से रन बटोर रहे इंग्लैंड के टीम अपने कप्तान के आउट होने के बाद दबाव में आ गई और उसकी रन गति धीमी हो गई। अगले छह ओवर तक इंग्लैंड के बल्लेबाज़ संभल कर खेलते रहे और जब जॉर्ज थॉमस 30 गेंदों पर 27 रन बना कर अपनी पारी जमाते हुए दिख रहे थे तब राज बावा ने उन्हें भारतीय कप्तान यश धुल के हाथों कैच आउट कराया।

अपने अगले ही ओवर में बावा ने लगातार दो गेंदों पर विलियम लक्सट्न और जॉर्ज बेल को विकेटकीपर दिनेश बाना के हाथों कैच आउट कराया। 13वें ओवर में 47 रन बनाने तक इंग्लैंड की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। बावा ने अपने छठे ओवर में इंग्लैंड को छठा झटका दियाय सातवां विकेट भी बावा ने ही लिया। हालांकि इसके बाद जेम्स सेल्स और जेम्स रीव ने आठवें विकेट के लिए 93 रनों की साझेदारी निभाई और टीम के स्कोर को 189 पर पहुंचाया। इंग्लैंड की पूरी टीम 44.5 ओवर में आउट हो गई। राज बावा ने 9.5 ओवर में 31 रन देकर पांच और रवि कुमार ने 9 ओवर में 34 रन देकर चार विकेट लिए वहीं एक विकेट कुशल तांबे ने लिया। इंग्लैंड की पारी में भारतीय कप्तान यश धुले ने अपने सात गेंदबाज़ों का इस्तेमाल किया। (एजेंसियां)

पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार सुबह ट्वीट किया, “अपने युवा क्रिकेटरों पर बहुत गर्व है। भारतीय टीम को अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने पर बहुत बधाई। उन्होंने पूरे टूर्नमेंट के दौरान गजब के धैर्य का परिचय दिया है। उच्चतम स्तर पर यह शानदार प्रदर्शन दिखाता है कि भारतीय क्रिकेट का भविष्य सुरक्षित हाथों में है।”

भारतीय टीम की इस जीत के बाद उसे हर ओर से बधाइयां मिल रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी भारतीय युवा टीम को शुभकामनाएं दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X