हैदराबाद: गायक, गीतकार, रैपर और पंजाब कांग्रेस नेता शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ सिद्धू मूसे वाला (28) के हत्यारों को पुलिस ने मार गिराया है। मृतकों की पहचान जगरूप सिंह रूपा और मनप्रीत सिंह के रूप में की गई है। अमृतसर के पास भकना गांव में चार घंटे तक मुठभेड़ हुई। घटना में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। खबर को कवर करने गया एक वीडियो पत्रकार भी घायल हो गया। पत्रकार का दाहिना पैर जख्मी हो गया। मुठभेड़ के चलते पुलिस ने भकना गांव में कई घरों को खाली करा लिया। आसपास के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया गया है कि उन्हें शूटरों के पास से एक एके-47 राइफल, एक पिस्टल और भारी मात्रा में गोलियां बरामद हुई हैं।
मीडिया में प्रसारित और प्रकाशित खबरों में बताया कि इस एनकाउंटर में 3 पुलिसवाले और एक टीवी चैनल के कैमरामैन को चोट आई है। पुलिसवालों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस एनकाउंटर में पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स, स्पेशल ऑपरेशन सेल, आर्गेनाइज्ड क्राइम कंट्रोल यूनिट के अलावा अमृतसर पुलिस की टीमों ने शूटरों को घेर लिया था। पुलिस ने पहले शूटरों को सरेंडर करने को कहा गया था, लेकिन उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी।
Amritsar encounter | Heavy exchange of fire took place today, 2 gangsters involved in Sidhu Moose Wala case namely Jagroop Singh Roopa & Manpreet Singh killed. We have recovered an AK47 & a pistol. 3 police officials have also suffered minor injuries: Punjab DGP Gaurav Yadav pic.twitter.com/4zR2sxeZJh
— ANI (@ANI) July 20, 2022
गौरतलब है कि हाल ही में इन दोनों का सीसीटीवी फुटेज सामने आया था। जिसमें ये दोनों एक चोरी की बाइक में मोगा के ग्रामीण इलाकों में घूमते हुए देखा गया था। मोगा जिले के कुसा गांव के गैंगस्टर मनप्रीत सिंह उर्फ मन्नू, पंजाब के विभिन्न जिलों में हत्या के चार मामलों सहित 13 केस दर्ज थे। इन दोनों शूटर्स के एनकाउंटर और अन्य शूटरों की गिरफ्तारी के बाद अब इस हत्याकांड में शामिल हरियाणा मॉड्यूल का शूटर दीपक मुंडी व कपिल पंडित फरार है।
#WATCH | Encounter ensuing between police & gangsters at Cheecha Bhakna village of Amritsar district in Punjab pic.twitter.com/7UA0gEL23z
— ANI (@ANI) July 20, 2022
सिद्धू मूसे वाला की 29 मई को पंजाब के मानसा जिले में के जवाहरके गांव में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बताया कि मनप्रीत मन्नू कुसा ने मूसेवाला पर एके-47 राइफल से पहली गोली चलाई थी। सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद गोल्डी बराड़ ने फेसबुक पोस्ट के जरिए हत्या की जिम्मेदारी ली थी। पोस्ट में कहा गया था कि सिद्धू का मर्डर पिछले साल एक अकाली नेता विक्की मिद्दुखेड़ा की हत्या का बदला है। इस मामले में नाम सामने के बाद पंजाब पुलिस के अनुरोध पर सीबीआई ने इंटरपोल से रेड नोटिस के लिए अनुरोध किया। इस अनुरोध में बराड़ के खिलाफ पंजाब के फरीदकोट में दर्ज दो मामलों का हवाला दिया गया। इसके बाद गोल्डी बराड़ पर रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर दी गई थी। (एजेंसियां)
#WATCH | Punjab: Encounter underway between police & gangsters at Cheecha Bhakna village of Amritsar district in Punjab. Gunshots heard in the background.
— ANI (@ANI) July 20, 2022
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/LawDJVbNJs