हैदराबाद : टोक्यो ओलंपिक-2020 में पदक जीतकर राष्ट्रीय ध्वज को लहराने वाली स्टार शटलर पीवी सिंधु का हैदराबाद पुलिस ने भव्य स्वागत किया है। सिंधु के सामने पुलिस घोड़े और उनके पीछ कार में ओलिंपिक विजेता पोवी सिंधु को हैदराबाद पुलिस आयुक्त कार्यालय लेकर आये। कार में से उतरते ही पुलिस आयुक्त अंजनी कुमार ने सिंधु को बधाई दी और स्वागत किया।
इसके बाद पुलिस आयुक्त कार्यालय में ओपंपिक विजेता पीवी सिंधु और उनके पिता को वरिष्ठ अधिकारियों ने शॉल व गुलदस्ते देकर सम्मानित किया। सिंधु के साथ उनके पिता पीवी रमणा भी मौजूद थे।
बाद में पीवी सिंधु ने कोरोना सेकेंड वेव के दौरान पुलिस सेवाओं पर लिखी गई किताब ‘द सेकेंड वेव’ का लोकार्पण किया। इस दौरान सीपी अंजनी कुमार ने ओलिंपिक में मेडल जीतने पर पीवी सिंधु की सराहना की। इस बात की प्रशंसा की कि फिटनेस बनाए रखते हुए लगातार दूसरी बार पदक जीतना प्रतिभा की मिसाल है। यह सबके लिए एक प्रेरणा है।
इस अवसर पर पीवी सिंधु ने कहा कि वह अपना पदक पुलिस सेवाओं को समर्पित कर रही हैं। उन्होंने कोरोना के दौरान पुलिस की उत्कृष्ट सेवा के लिए उनकी प्रशंसा की। इस कार्यक्रम में सीपी के अलावा एसीपी, कई पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ भाग लिया और बैडमिंटन स्टार सिंधु को शुभकामनाएं दी।