मुंबई : महाराष्ट्र के नवी मुंबई में दिल दहला देने वाली मामला सामने आया है। 15 साल की बेटी ने डॉक्टर की पढ़ाई के लिए दबाव डालने के कारण मां की गला घोटकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद मां के ही मोबाइल से खुदकुशी करने जा रही हूं का मैसेज रिश्तेदारों को भेजा। हैरान और परेशान कर देने वाली ये वारदात नवी मुंबई के ऐरोली में 30 जुलाई को हई है।
पुलिस ने पहले तो बेटी के बयान के आधार पर आत्महत्या मामला दर्ज किया। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर मौत का खुलासा हुआ। पुलिस की कड़ी पूछताछ के बाद लड़की ने मां की हत्या की बात स्वीकार की। उसने पुलिस को बताया कि खींचातानी में मां जमीन पर गिर गई। बेड से टकराने से उसे चोट आई इसके बावजूद भी जब उसने बेटी को मारने के लिए उठने की कोशिश की तो पट्टे से मां का गला दबा दिया। जब उसे लगा कि मां मर गई तो उसने मां के ही मोबाइल से रिश्तेदारों को मैसेज किया कि मैंने सब कोशिश कर हार चुकी हूं और खुदकुशी करने जा रही हूं।
रबाले पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि लड़की और उसकी मां के बीच पढ़ाई को लेकर अक्सर झगड़ा होता था। महिला चाहती थी कि उसकी बेटी डॉक्टरी की पढ़ाई करे, लेकिन लड़की इससे इनकार कर रही थी। लड़की ने इस बात को लेकर पिछले महीने भी अपनी मां के खिलाफ पुलिस से शिकायत की थी।
पुलिस के मुताबिक, पढ़ाई को लेकर लड़की और उसकी मां के बीच कई बार झगड़ा हुआ है। लड़की पढ़ाई नहीं करना चाह रही थी, जबकि उसकी मां बेटी को डॉक्टर बनाना चाहती थी। बेटी से पढ़ाई पर ध्यान देने को कहती थी, लेकिन 30 जुलाई को मां और बेटी के बीच इसको लेकर काफी बहस हुई। बहस के बाद बेटी ने बेल्ट से मां की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस बच्ची को गिरफ्तार करके अदालत में पेश किया। कोर्ट ने बच्ची को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।