हैदराबाद: हुजूराबाद के बीजेपी विधायक ईटेला राजेंदर का आज उग्र रूप देखने को मिला। उन्होंने मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) पर गंभीर टिप्पणी की। ईटेला ने सोमवार को मीडिया से बात करते हुए कहा, मैं ही सीएम केसीआर को दफनाऊंगा। केसीआर तेलंगाना के लिए शनि है। तेलंगाना को शनि मुक्त करना ही मेरा लक्ष्य है। केसीआर ने मुझे पैसों से हराने का सपना देखा था। नतीजा आपके सामने हैं।
विधायक ईटेला ने आगे कहा, “मेरी मां ने मुझे संस्कार, तेलंगाना समाज ने सहिष्णुता और हुजूराबाद के लोगों ने हिम्मत दी है। केसीआर की कहने की बातें और हकीकत एक-दूसरे से मेल नहीं खाते हैं। इसलिए मेरे साथ दुश्मनी मोल ली। मेरे जैसे लोग केसीआर को पसंद नहीं। केसीआर को गुलाम चाहिए। मेरा चेहरा विधानसभा में दिखाई नहीं दें, इसके लिए 600 करोड़ रुपये खर्च किये। बिना पुलिस के मेरे घर आने की मेरी पत्नी की चुनौती को केसीआर को मर जाना चाहिए था। प्रदेश में 50 फीसदी बीसी समुदाय के लिए केवल तीन मंत्री पद है। आदिवासियों को मंत्री पद क्यों नहीं देते हैं? मेरे खिलाफ व्यक्तिगत आलोचना करते है तो मैं बर्दाश्त नहीं करूंगा। लात मारके भगा दूंगा।”
केसीआर को ईटेला ने निशाना बनाया हैं। अगले विधानसभा चुनाव में गजवेल सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा की। उन्होंने खुलासा किया कि मेरी शुरुआत गजवेल से हुई थी। अब यहीं से चुनाव के संबंध में क्षेत्र स्तर की गतिविधियां शुरू कर दी हैं। पश्चिम बंगाल में उनकी पार्टी के नेता सुवेंदु अधिकारी ने वहां की सीएम ममता बनर्जी को हराया था। मैं भी यहां के सीएम केसीआर को वैसे ही हराऊंगा।
साथ ही ईटेला ने कहा, “हमारी पार्टी के नेताओं को केसीआर को हराने के लिए अपने अहंकार को अलग रखना चाहिए। जिस तरह से अर्जुन ने एक पेड़ की शाखा पर बैठे चिड़िया की आंख देखकर तीर चलाया था, उसी तरह हमारा एकमात्र लक्ष्य केसीआर होना चाहिए।”