हैदराबाद : तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ। हादस में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सड़क हादसा रविवार को रंगारेड्डी जिले के शमशाबाद मंडल के पेद्दाशापुर के पास हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने मुख्यमंत्री केसीआर के महबूबनगर जिले के दौरे के चलते पेद्दाशापुर के पास कुछ समय के लिए ट्रैफिक रोक दिया था। सीएम का काफिला जाने के बाद पुलिस ने वाहनों को जाने की अनुमति दी। इस दौरान सभी वाहन सड़क पर तेज गति से आन- जाने लगे। इस समय एक अज्ञात वाहन तेज रफ्तार से सामने जा रही बाइक को टक्कर मार दी। इसके चलते बाइक पर सवार तीनों नीचे गिर गये। तेज रफ्तार अज्ञात वाहन उनके ऊपर से चली गई। इसके चलते उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
मृतकों की पहचान महबूबनगर जिले के शादनगर मंडल के कडियालाकुंटा तांडा निवासी गोपाल नायक (47), अंजलि (42) और स्वाति (9) के रूप में की गई है। उल्लेखनीय है कि यह सब सीएम केसीआर के काफिले के रवाना होने के आधे घंटे के भीतर ही हुआ। सड़क हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।