हैदराबाद : आंध्र प्रदेश के पश्चिमी गोदावरी जिले में भीषण हादसा हुआ। पश्चिमी गोदावरी जिले के जंगारेड्डीगुडेम मंडल के जल्लेरू नदी में एपीआरटीसी बस पलट गई। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने पश्चिम गोदावरी जिले के जल्लेरू के पास नदी में आरटीसी बस के पलट जाने पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।
मुख्यमंत्री ने बस दुर्घटना के बारे में अधिकारियों से बात करके जानाकरी ली। जगन ने अधिकारियों को मृतक परिवार को 5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने का निर्देश दिया। साथ ही पश्चिमी गोदावरी जिलाधीश को घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराने के लिए उचित कदम उठाने का भी निर्देश दिया है।
सामने से आ रहे वाहन को बचाने चक्कर में बस पुल की रेलिंग से टकराकर नदी में गिर गई। हादसे में बस चालक समेत नौ यात्रियों की मौत हो गई। हादसे के वक्त बस में 47 लोग सवार थे।
मिली जानकारी के अनुसार, बस अश्वरूपेट से जंगारेड्डीगुडेम की ओर जाते समय हादसा हुआ। सभी घायलों को जंगारेड्डीगुडेम सरकारी क्षेत्र के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अधिकारी बस को नदी में से बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं। अधिकारियों ने कहा कि बस के नदी के बाहर निकालने के बाद ही मरने वालों संख्या के बारे में घोषणा की जाएगी।
https://twitter.com/Ashi_IndiaToday/status/1471024108804608001?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1471024108804608001%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.dishadaily.com%2Fbus-accident-in-west-godavari-district