हैदराबाद: ब्रह्मर्षि समाज हैदराबाद का होली मिलन समारोह जगतगीर गुट्टा स्थित परशुराम मंदिर में पूर्ण जोश एवं उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ। समाज के सह सचिव श्री रंजीत कुमार शुक्ला ने प्रेस विज्ञप्ति देते हुए कहा कि यह आयोजन होली के उपलक्ष्य में सौहार्द मिलन के रूप में किया गया। होली हर्षोल्लास एवं उत्साह के साथ प्रेम तथा सद्भावना का त्योहार है। गत 23 वर्षों से ब्रह्मर्षि समाज हैदराबाद निरंतर इस समारोह का आयोजन करता आ रहा है।
इस अवसर पर होली से संबंधित लोक संगीत एवं विशेष पकवान की व्यवस्था की जाती है। शहर के विभिन्न भागों में बसे ब्रह्मर्षियों ने पूर्ण उत्साह के साथ कार्यक्रम में भाग लिया। प्रारम्भ कार्यक्रम में अध्यक्ष श्री सुजीत ठाकुर ने सभी सदस्यों का अबीर गुलाल से स्वागत किया। सभी ने एक दूसरे से गले मिलकर प्रेम एवं सद्भावना बिखेरा। पवन पांडे, लक्ष्मण मिश्रा एवं मंडली ने लोक धुन पर मैथिली , भोजपुरी के साथ बिहार और उत्तर प्रदेश में प्रचलित विभिन्न भाषाओं में फगुआ के रंग बिखेरे। श्रीमती सीमा सिंह के मनमोहक स्वर में पारंपरिक चैता और फगुआ गीतों का गायन सदस्यों को मंत्रमुग्ध किया।
गायकों के साथ उपस्थित लोगों के सुर भी मिले और फ़गुआ के जोश में कदम भी थिड़के। कार्यक्रम को और मनोरंजक बनाने के लिए पूर्व महिला अध्यक्ष श्रीमती अनीता राय एवं प्रियंका सिंह ने विभिन्न प्रकार के अंताक्षरी का आयोजन किया। पुरुष एवं स्त्री के बीच इस अंताक्षरी प्रतियोगिता में न सिर्फ़ सुखद नोक झोंक मज़ेदार रहा बल्कि सारे लोग इस कार्यक्रम से अंतःकरन से जुड़ गए। अवसर पर होली संबंधित पकवान एवं अल्पाहार का सदस्यों ने जायका लिया। धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में उपर्युक्त सदस्यों के अतिरिक्त उपाध्यक्ष श्रीमती सुधा राय, कोषाध्यक्ष पंकज कुमार, महिला अध्यक्ष रागिनी सिन्हा, पूर्व अध्यक्ष गोविंद राय, श्री सुनील सिंह, श्री मुकेश कुमार, श्री मनोज शाही, श्री मानवेंद्र मिश्रा, श्री प्रेम शंकर सिंह, श्री वीरेन्द्र, श्री मोहन कुमार सिंह, श्री सुभाष सिंह, श्री कृष्णकुमार सिंह, श्री ब्रजेश कुमार सिंह, तिरुपति नाथ राय, श्री सुभाष चंद्र, श्री सुनील सिंह, श्री भूपेन्द्र मिश्रा, श्री विपिन कुमार मिश्रा, श्री धर्मेश सिंह आदि का विशेष योगदान रहा।
श्री उमेश कुमार, श्री राजेश कुमार, श्री गजेंद्र मिश्रा, श्री सुशील राय, श्री अशोक राय, श्री मनिशंकर राय, श्री बी के सिंह, श्री कन्हाई सिंह, श्री चंद्रमोहन जी , श्री अमित मिश्रा, डॉ आशा मिश्रा, श्रीमती रितु बाला, श्री उमेश कुमार, श्रीमती पूजा मिश्रा, श्रीमती अनुपम, श्रीमती सपना शाही, श्री शानू शाही, श्री सौरभ सिंह, श्रीमती सुनीता शाही, श्रीमती सरोज सिंह, श्रीमती अमृता, श्रीमती पिंकी राय, श्रीमती सरितादेवी, श्रीमती शिल्पी राय आदि की सहभागिता ने कार्यक्रम में चार चांद लगाए।