हैदराबाद:14 सितंबर को गन फाउंड्री स्थित भारतीय स़्टेट बैंक (अमरावती स्थानीय प्रधान कार्यालय हैदराबाद) में हिन्दी दिवस भव्यता से मनाया गया। मुख्य महाप्रबंधक नवीन चन्द्र झा ने समस्त स्टाफ सदस्यों को हिन्दी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दिया। कार्यक्रम में मंडल विकास अधिकारी कृष्ण कुमार बी. प्रभु ने उपस्थित मंडल प्रबंधन समिति सहित पूरे अमरावती मंडल के सभी शीर्ष अधिकारियों का भी जो कि आॉनलाईन माध्यम से जुड़े हुए थे, उन सभी का स्वागत किया।
मुख्य महाप्रबंधक नवीन चन्द्र झा ने सर्वप्रथम भारतीय स़्टेट बैंक के अध्यक्ष दिनेश खारा के हिन्दी दिवस पर दिए गए संदेश का वाचन किया। इसके पश्चात मुख्य महाप्रबंधक नवीन चन्द्र झा ने राजभाषा प्रतिज्ञा लिया कि अपने उदाहरणमय नेतृत्व और निरंतर निगरानी से, अपनी प्रतिबद्धता और प्रयासों से, प्रशिक्षण तथा प्राइज़ से अपने साथियों में राजभाषा प्रेम की ज्योति जलाये रखेंगे। उन्हें प्रेरित और प्रोत्साहित करेंगे। अपने अधीनस्थ के हितों का ध्यान रखते हुए अपने प्रबंधन को और अधिक कुशल और प्रभावशाली बनाते हुए राजभाषा- हिंदी का प्रयोग, प्रचार और प्रसार बढ़ाएंगे। हम राजभाषा के संवर्धन के प्रति सदैव ऊर्जावान और निरंतर प्रयासरत रहेंगे।
इसके बाद मुख्य महाप्रबंधक नवीन चन्द्र झा ने समस्त स्टाफ सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि हिंदी दिवस हमारे लिए भाषा के माध्यम से जन भागीदारी सुनिश्चित करने का संकल्प दिवस है। संविधान की इन्हीं अपेक्षाओं के अनुरूप आज हम अपने करोड़ों ग्राहकों को बैंकिंग सुविधाएं हिन्दी एवं भारतीय भाषाओं में उपलब्ध करा रहे हैं। आज पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा हैं।
इस अवसर पर हम अपने गौरव प्रतीकों को स्मरण करने में भारत को आर्थिक महाशक्ति बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित है। इस अभियान में हिन्दी एवं भारतीय भाषाओं की महती भूमिका है। नवीनतम सूचना-तकनीक आधारित बैंकिंग सुविधाएं एवं इस तकनीक पर आधारित सूचनाओं के अबाध प्रवाह से जन-जन की सक्रिय भागीदारी बढ़ेगी जिसका प्रत्यक्ष प्रभाव अर्थव्यवस्था के विस्तार पर पड़ेगा। ग्राहकों की भाषा में उनसे संवाद करने से व्यवसाय में वृद्धि तो होती ही है।
साथ ही विश्वास और संबंध को बदलती आकांक्षाओं को ध्यान में रखते हुए बैंकिंग सुविधाएं डिजिटल प्लैटफार्म पर उपलब्ध कराई जा रही है। हमारे ऐप और वैबसाइट हिन्दी तथा विभिन्न भारतीय भाषाओं में एक साथ उपलब्ध कराए जा रहे हैं। हिन्दी में पासबुक सुविधा पूरे बैंक स्तर पर उपलब्ध कराई गई है। योनो, इंटरनेट बैंकिंग, योनो कृषि में हिन्दी एवं विभिन्न भारतीय भाषाओं में बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध है। बैंक के डिजिटल इनिशिएटिव के अंतर्गत इस प्रकार के प्रयास हम लगातार कर रहे हैं। हिन्दी दिवस के अवसर पर हम सभी संकल्प लें कि हम ग्राहक की अपेक्षाओं के अनुरूप उन्हे बैंकिंग सेवाएं उनकी भाषा में उपलब्ध कराएंगे।
इसके पश्चात, गन फाउंड्री स्थित भारतीय स़्टेट बैंक, अमरावती स्थानीय प्रधान कार्यालय में समस्त विभागों में स्टाफ सदस्यों के बीच मंडल विकास अधिकारी कृष्ण कुमार बी. प्रभु सहित सभी उपमहाप्रबंधक एवं विभागाध्यक्षों द्वारा अपने अपने विभागों में भी राजभाषा प्रतिज्ञा ली गई। मुख्य प्रबंधक, राजभाषा रजनीश कुमार यादव के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के पश्चात कार्यक्रम का समापन किया गया।