दिल्ली रोहिणी कोर्ट में गोलीबारी के बाद तिहाड़ जेल में हाई अलर्ट, क्योंकि…

हैदराबाद: दिल्ली रोहिणी कोर्ट में गोलीबारी के बाद तिहाड़ जेल को हाई अलर्ट कर दिया गया है। मुख्य रूप से तिहाड़ जेल, मंडोली जेल और रोहिणी जेलों को अलर्ट रखा गया हैं। तिहाड़ जेल प्रशासन ने जेल में गैंगवार की आशंका के चलते इन जेलों को अलर्ट कर दिया है है।

गौरतलब है कि इस समय तिहाड़ की जेलों में कई कुख्‍यात गैंगस्‍टर बंद हैं। इसे देखते हुए जेल प्रशासन ने एहतियात के तौर पर यह कदम उठाया है। आपको बता दें कि शुक्रवार को रोहिणी कोर्ट में टिल्‍लू गैंग के बदमाशों ने गैंगस्‍टर जितेंद्र मान उर्फ गोगी को गोली मारकर हत्या कर दी।

तिहाड़ जेल के वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक, गैंगस्टर जितेंद्र मान गोगी की हत्‍या के बाद तिहाड़ की तीनों जेलों को अलर्ट कर दिया गया पर हैं। शुक्रवार को गैंगवार में मारा गया जितेंद्र तिहाड़ जेल में ही बंद था। वहीं उस पर हमला करवाने का आरोपी टिल्लू मंडोली जेल में बंद है। इनके अलावा रोहिणी जेल में दोनों ही गैंग के कई बदमाश बंद हैं। ऐसे में जेल में गैंगवार की आशंका अधिक है। इस बात को लेकर तिहाड़ प्रशासन ने इन जेलों को खास अलर्ट पर रखा है।

यह भी पढ़ें :

दि‍ल्‍ली के रोहिणी कोर्ट में दिन दहाड़े गोलीबारी, गैंगस्टर जितेंद्र मान गोगी की मौत, फायरिंग दो अपराधी की मौत

तिहाड़ की इन तीनों जेल में कुख्यात गैंगस्टर संपत नेहरा, नीरज बवानिया, लॉरेंस बिश्‍नोई, टिल्लू, हाशिम बाबा, नासिर, धेन्नु, अनिल भाटी (सुंदर भाटी का भतीजा), रवि गंगवार, अशोक प्रधान (गोगी का खास), रोहित मुई (सोनीपत का रहने वाला), रोहित चौधरी, राशिद केबल वाला और अन्य शामिल हैं।

रोहित मुई को गोगी के गैंग का उत्तराधिकारी बताया जा रहा है। माना जा रहा है कि वह अब जेल के अंदर से गोगी गैंग की कमान संभालेगा। वहीं बाहर से कमान दीपक उर्फ बॉक्सर के हाथ में होगी। इस पर 2 लाख का इनाम है। तिहाड़ जेल प्रशासन ने इन सभी गैंगस्‍टर पर खास नजर रखने का आदेश दिया है। इनमें से रोहित पर दिल्ली एनसीआर में दो दर्जन मामले दर्ज हैं।

रोहिणी कोर्ट में स्‍पेशल सेल की फायरिंग में मारा गया बदमाश राहुल का असली नाम नितिन है और वह मूल रूप से खरखोदा मेरठ का रहने वाला था। उसने हाल ही में कंझावला के बेगमपुर में टिल्लू के इशारे पर गोगी गैंग के दो बदमाशों को मारा था। एक बदमाश के बारे में पता नहीं चल पाया है। (एजेंसियां)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X