हैदराबाद : राइटर्स एंड जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (WAJA) तेलंगाना इकाई हैदराबाद (वाजा इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव शिवेन्द्र प्रकाश द्विवेदी है) एवं अक्षरयान (तेलुगु कवयित्री श्रीमती अइनम्पूडि श्रीलक्ष्मी इस अक्षरयान संस्थापिका है) के संयुक्त तत्त्वावधान में प्रसिद्ध साहित्यकार डॉ टी सी वसंता की ‘कवित्व ही एक गैलक्सी है’ का लोकार्पण शनिवार को सुप्रसिद्ध साहित्यकार डॉ अहिल्या मिश्र के करकमलों से किया गया। रवींद्र भारती में किया गया। यह पुस्तक प्रसिद्ध तेलुगु कवयित्री श्रीमती अइनम्पूडि श्रीलक्ष्मी की तेलुगु काव्य-संग्रह ‘कवित्वमे ओ गैलक्सी’ है। डॉ वसंता ने इस पुस्तक का हिन्दी में अनुवाद किया।
इस दौरान प्रमुख साहित्यकार डॉ माणिक्याम्बा ‘मणि’, डॉ मामिड़ि हरिकृष्णा, डॉ सुरभि दत्त, डॉ एम रामचन्द्रम, डॉ माया देवी, एन आर श्याम, डॉ आर सुमन लता, अइनम्पूडि श्रीलक्ष्मी, डॉ टी सी वसंता और अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कवयित्री श्रीलक्ष्मी ने अपनी कविताओं में महिलाओं की शक्ति, समस्याएं, प्रकृत्ति प्रेम का सुंदर वर्णन किया है।
संबंधित खबर-
वक्ताओं ने आगे कहा कि इस पुस्तक में यह भी संदेश दिया गया है कि महिलाओं के हाथ में परिवार और देश का भविष्य कैसे सुरक्षित हैं। सभी वक्ताओं ने इस महान कृति का सुंदर अनुवाद करने और हिंदी जगत को परिचित करवाने के लिए डॉ टी वसंता का बधाई दी है और भविष्य में भी तेलुगु साहित्य का अनुवाद करने का सुझाव दिया है। इसे वसंता ने सहर्ष स्वीकार किया।
इस अवसर पर अनेक साहित्यकारों का सम्मान भी किया गया। यह पहली बार देखने को मिला है कि साहित्यिक सभा में महिलाओं को साड़ी और पुरषों को कपड़े, शॉल और फल दिया गया। पुस्तक कार्यक्रम में नगर के तेलुगु और हिंदी साहित्यकार बड़ी संख्या में मौजूद थे। कार्यक्रम का शानदार संचालन डॉ सी कामेश्वरी ने किया।