हैदराबाद : तेलंगाना में इस बार गणेश लड्डुओं की नीलामी रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं। बंड्लगुडा में गुरुवार को पांच किलोग्राम लड्डू की नीलामी में 1.26 करोड़ रुपये की बोली लगाई है। यह नीलामी सनसिटी स्थित रिचमंड विल्लास सोसाइटी में हुई। सोसाइटी की कुछ महिलाओं ने नीलामी में यह लड्डू हासिल किया। पिछले साल इस लड्डू की नीलामी में 60.48 लाख रुपये की बोली लगाई गई थी।
प्रसिद्ध 21 किलोग्राम बालापुर गणेश लड्डू की नीलामी में 27 लाख रुपये की बोली लगाई गई। तुर्कयमजाल के दासरी दयानंद रेड्डी ने लड्डू को हासिल किया। पिछले साल स्थानीय किसान वी लक्ष्मा रेड्डी ने 24.60 लाख रुपये में लड्डू को हासिल किया था। बालापुर गणेश लड्डू की पहली नीलामी 1994 को हुई थी।
तब 450 रुपये बोली लगाई गई थी। इसके बाद लगातार पांच साल तक कोलनू मोहन रेड्डी ने नीलामी में लड्डू हासिल करते आये। इसके बाद से हर साल बालापुर गणेश लड्डू की नीलामी होते आ रही है और हर साल इसकी नीलामी में बढ़ोत्तरी होते जा रही है।
इसी क्रम में तेलंगाना के नलगोंडा जिले के पुरानी बस्ती हनुमान नगर में अंजनेय स्वामी मंदिर में स्थापित विनायक में लड्डू की नीलामी में एक रिकॉर्ड स्थापित किया है। पिछले साल इस लड्डू की नीलामी में 11 लाख रुपये की बोली लगाई गई थी।
इस बार नीलामी में 36 लाख रुपये की बोली लगाई गई। नलगोंडा जिला अंबेडकर युवा संघ के अध्यक्ष और दलित नेता पेरिका करण जयराज ने लड्डू को हासिल किया। इसी तरह हैदराबाद शहर में अनेक जगहों पर गणेश लड्डू की नीलामी हुई और लाखों रुपये में बोली लगाई गई है।