हैदराबाद: तेलंगाना राज्य परिवहन निगम (टीएसआरटीसी) ने उगादी त्योहार के संदर्भ में वरिष्ठ नागरिकों (senior citizens) के लिए भव्य उपहार की घोषणा की है। एमडी वीसी सज्जनर ने गुरुवार को ट्विटर पर घोषणा की कि इतने सालों से आरटीसी का आदर करने वालों के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए उगादि त्योहार पर वरिष्ठ नागरिकों को मुफ्त यात्रा की सुविधा दी है।
उन्होंने कहा, “इस साल टीएसआरटीसी बसों में वरिष्ठ नागरिकों (65+) को मुफ्त यात्रा सुविधा प्रदान करके अपनी सेवाओं को और करीब लाना चाहते हैं।” तेलंगाना में 65 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग शुक्रवार को अपना आयु संबंधी पहचान पत्र दिखाकर कहीं भी यात्रा कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें :
सज्जनार ने यह भी कहा कि उगादी से श्रीरामनवमी तक आरटीसी कार्गो में 5 किलो पार्सल बुक करने पर 25 फीसदी की छूट दी जाएगी। इसके अलावा शमशाबाद एयरपोर्ट जाने वाली पुष्पक बसों में अप और डाउन टिकट पर 10 दिनों के भीतर यात्रा करने वालों को 25 फीसदी की छूट देने की घोषणा की है। उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों से इस अवसर का लाभ उठाने का आग्रह किया।
On the occasion of #Ugadi #TSRTC Offers Free Ride to Senior Citizens above 65 years only on 2nd April 2022 in all types of #TSRTCBusServices @TSRTCHQ @ntdailyonline @TV9Telugu @Eenadu_Newspapr @sakshinews @way2_news @TelanganaToday @IndiaToday @bbcnewstelugu @baraju_SuperHit pic.twitter.com/v5fUK4uOyL
— VC Sajjanar – MD TSRTC (@tsrtcmdoffice) March 31, 2022