हैदराबाद: पाकिस्तान के पूर्व आईसीसी एलीट अंपायर असद रऊफ (Asad Rauf) का निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि 66 वर्ष के रऊफ कार्डियक अरेस्ट के कारण दम तोड़ दिया है। यह खबर सामने आई पाकिस्तान क्रिकेट में मायूसी छा गई है।
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही उनका एक वीडियो सामने आया था। उसमें लाहौर में लांडा बाजार में एक जूते और कपड़ों की दुकान चला रहे थे। असद रऊफ के अचानक निधन से पाकिस्तानी क्रिकेटर कमरान अकमल ने ट्वीट कर संवेदनाएं जाहिर की है।
Shocking Asad Rauf aged 66 years has passed away, a sequel to sudden cardiac arrest. Ex NBP & PNSC first class player who played 71 FC & 40 List A matches. He was an ICC Elite panel umpire. He saw the lows but sustained all pressures.
— Dr. Nauman Niaz (@DrNaumanNiaz) September 14, 2022
Inna Lillahi wa inna ilayhi raji'un pic.twitter.com/P0NZ2BNNoq
साल 2013 में बीसीसीआई ने उनको बैन कर दिया था। क्योंकि आईपीएल की डिसीप्लेनरी एक्शन टीम ने पाया था कि असद रऊफ ने बुकी से महंगे गिफ्ट लिए थे और आईपीएल में फिक्सिंग में उनकी इनवोल्वमेंट थी। हालांकि उन्होंने अपने ऊपर लगे सभी आरोप को गलत बताया था।
Former International Umpire Asad Rauf has passed away. He officiated in 48 Tests, 98 ODIs and 23 T20 matches as an international umpire. He made headlines in IPL too. May his soul rests in peace. pic.twitter.com/rzS9JJwOtX
— Basit Subhani (@BasitSubhani) September 14, 2022
पाकिस्तान के पूर्व आईसीसी एलीट अंपायर असद रऊफ, जिन्होंने 2000 और 2013 के बीच 231 अंतरराष्ट्रीय मैचों में अंपायरिंग की। उनकी अंपायर भी काफी प्रशंसनीय रही है। साल 1998 में रऊफ ने अंपायरिंग में अपना डेब्यू किया था। अंपायरिंग करने से पहले रऊफ ने पाकिस्तान में एक घरेलू क्रिकेटर के रूप में अपना करियर बनाया था। 1980 के दशक में दाएं हाथ के बल्लेबाज के रूप में एक बड़े बल्लेबाज के तौर पर जाने गए। अपने 71 प्रथम श्रेणी मैचों में उन्होंने 3423 रन और 40 लिस्ट-ए मैचों में 611 रन बनाये थे। (एजेंसियां)