डॉ विजयवीर विद्यालंकर हो गये पण्डित गंगाराम स्मारक मंच की ओर से सम्मानित, गदगद हुआ सभागार (फोटो गैलरी)

हैदराबाद : आर्य समाज मंदिर सुलतान बाजार में रविवार रात को श्रावणी वेद प्रचार सप्ताह का भव्य रूप से समापन हुआ। 12 अगस्त को आरंभ हुए इस कार्यक्रम में आचार्या धरमवती (वेद रत्न), आचार्य विजयदेव नैष्ठिक और बहन तन्नू आर्या ने यजुर्वेद पारायण, वेदोपदेश, भजनोपदेशिका और मनोहर भजन आदि प्रस्तुत किये।

श्रावणी वेद प्रचार सप्ताह के अंतर्गत हर दिन सुबह 7 से बजे से पर्व यज्ञ, भजनोपदेश और वेदोपदेश तथा शाम 5 बजे से यज्ञ, सम्मलित संध्या, भजनोपदेश, वेदोपदेश, धन्यवाद और शांति पाठ आयोजित किये गये। यह आर्य समाज मंदिर सुलतान बाजार के स्थापना का 132 वां वार्षिकोत्सव भी रहा है।

इसी क्रम में 18 अगस्त को आर्य समाज मंदिर स्थापना के 132 वीं वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में आर्य जगत के महान चिन्तक एवं वेदों का पद्यानुवाद में अपना जीवन समर्पित वाले डॉ विजयवीर विद्यालंकर जी को स्वतंत्रता सेनानी पण्डित गंगाराम स्मारक मंच की ओर से अभिनन्दन पत्र द्वारा सम्मानित किया गया।

संबंधित खबर-

इस कार्यक्रम में आर्य समाज से जुड़े अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। मुख्य रूप से स्वतंत्रता सेनानी पण्डित गंगाराम स्मारक मंच के अध्यक्ष भक्त राम, रामचन्द्र राजू, शिवाजी, कामेश आर्य, नरेंद्र आर्य, प्रताप आर्य, संगीता, जी राजेश्वर आर्य, प्रदीप जाजू, डॉ प्रताप रूद्र, विट्ठल राव, रणधीर सिंह, प्रेमचन्द मुनोत, श्रुतिकांत भारती, डॉ धर्म तेजा, भरत मुनि, मीरा, गार्गी, सुचित्रा, के. राजन्ना, ऋषि राम, यज्ञ कुमार, विजयवीर, विनोद चंद्र, डैनी कुमार आजाद, भगत सिंह, पं. अशोक कुमार शास्त्री, पं. विष्णु पद शास्त्री, सुशील चंद्र, आत्माराम, आनंदिता, सतीश जाजू ,‌ मनोहर सिंह, अशोक कुमार श्रीवास्तव, हरिकिशन वेदालंकर, सत्यनारायण और अन्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X