हैदराबाद : आउटर रिंग रोड पर शमशाबाद के पास कार में आग लगने से एक व्यक्ति जिंदा जल गया। कार में अचानक आग लगने से व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक की पहचान आंध्र प्रदेश के ओंगोल के डॉ सुधीर के रूप में की। बताया गया है कि वह मलकपेट के यशोद अस्पताल में कार्यरत था।
कूकटपल्ली में रह रहे डॉ सुधीर आंध्र प्रदेश जा रहा था। आउटर रिंग रोड एग्जिट नंबर 17 पर कार में अचानक आग लग गई। कार से बाहर निकलने की बहुत कोशिश की, मगर वह नाकाम रह गया। इसके चलते वह कार में ही जिंदा जल गया।
कार नंबर के आधार पर पुलिस ने उसकी पहचान डॉक्टर सुधीर के रूप में की है। डॉक्टर की मौत से मातम छा गया। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।