हैदराबाद: मुख्यमंत्री के चंद्रेशेखर राव (केसीआर) ने नागरिक आपूर्ति मंत्री गंगुला कमलाकर को इस महीने की 26 तारीख से नये राशन कार्डों के वितरण की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया है। सीएम ने सुझाव दिया कि आवेदन कर चुके 3.60 लाख लाभार्थियों को मंत्री और विधायकों के देखरेख में नये राशन कार्ड दिये जाये।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि इस माह की 26 से 31 तारीख तक नये कार्डों का वितरण पूरा किया जाये। साथ ही नये राशन कार्ड के लाभार्थियों को अगस्त माह से चावल दिया जाये।
केसीआर ने बताया कि राज्य में नये जोनों पर स्पष्टीकरण आने के चलते 50,000 नौकरियों की भर्ती का काम शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री ने गुरुवार को ‘विश्व युवा कौशल दिवस’ के अवसर पर युवाओं को शुभकामनाएं दीं।
दूसरी ओर तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के बीच उठे जल विवाद पर केंद्र सरकार गजट जारी करेगा। पता चला है कि केंद्रीय जल ऊर्जा विभाग शनिवार को कृष्णा और गोदावरी नदी स्वामित्व बोर्डों के दायरे पर गजट जारी किया जाएगा।
अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को दोपहर 1.45 बजे दिल्ली में जल संसाधन मंत्रालय कृष्णा और गोदावरी नदी स्वामित्व बोर्डों के दायरे पर राजपत्र जारी करेगा।
पता चला है कि दोनों बोर्ड के लिए अलग-अलग केंद्र राजपत्र जारी किए जाएंगे। आंध्र प्रदेश पुनर्विभाज अधिनियम के अनुसार नदी जल बोर्डों का दायरा निर्धारित करने की शक्ति केंद्र को है। पिछले कुछ दिनों में दोनों राज्यों के बीच बढ़ते जल विवाद के मद्देनजर केंद्र कृष्णा और गोदावरी पर अलग-अलग गजट जारी करने के लिए तैयार हो गई है।