Delhi Shraddha Murder Case: नहीं मिला श्रद्धा का सिर, डीएनए सैंपलिंग के लिए भेजे गये हड्डियां

हैदराबाद: दिल्ली के महरौली में अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा के 35 टुकड़े करने वाले आफताब पूनावाला के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है। पुलिस ने आफताब के सनकी के बारे में खुलासा किया है। उसने फ्रिज में रखे श्रद्धा के सिर को आखिर तक नहीं फेंका था। पूछताछ में आफताब ने पुलिस को बताया कि वह अक्सर फ्रिज में रखे श्रद्धा के कटे सिर को देखकर अपने प्यार की यादें ताजा किया करता था। पुलिस मंगलवार को दिनभर आफताब को साथ लेकर छतरपुर के जंगल में श्रद्धा के सिर की तलाश करती रही। लेकिन पुलिस को कामयाबी नहीं मिली।

दिल्ली पुलिस ने बताया कि आफताब पूनावाला से इस दिल दहलाने वाले हत्याकांड के हर राज उगलवाने की कोशिश कर रही है। आने वाले दिनों में उसका नारको टेस्ट भी किया जा सकता है। अब तक की पूछताछ में आफताब ने कबूला कि उसने श्रद्धा का गला घोंटने के बाद उसके शव के 35 टुकड़े कर दिए थे। लेकिन वह सिर को क्षत-विक्षत नहीं कर पाया था। पुलिस ने कहा कि श्रद्धा का यह कटा सिर ही आफताब पर सजा का फंदा बन सकता है। इसके मिलने से शव की पहचान साबित हो सकेगी। बेहद अडवांस्ड स्कल सुपरइंपोजिशन टेक्नॉलजी के जरिए इंसानी खोपड़ी की शिनाख्त की जाती है।

पुलिस ने कहा कि आफताब हत्या के बाद श्रद्धा के शव के टुकड़े करने में तो सफल रहा, लेकिन वह उसके सिर को काट नहीं पाया। उसने उसे फ्रिज में सजा दिया था। शव के दूसरे हिस्सों को तो वह रोज रात में 2 बजे उठकर फेंकता रहा, लेकिन सिर को उसने सबसे आखिर में ठिकाने लगाया। आफताब ने पूछताछ में दावा किया कि इस दौरान वह फ्रिज खोलकर श्रद्धा के सिर को निहारकर अपने प्यार को याद किया करता था। श्रद्धा के शव से छुटकारा पाने के लिए उसने सबसे आखिर में सिर को भी जंगल में कहीं फेंक दिया।

संबंधित खबर:

एक अखबार ने पुलिस के हवाले से बताया है कि आफताब ने श्रद्धा के कटे सिर का हर दिन मेकअप किया करता था। रोज उसे देखते हुए बातें करता था। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि बात करते हुए अचानक गुस्सा आने पर वह उसके गालों पर थप्पड़ मारता था।

पुलिस के मुताबिक एक बार अगर सिर मिल जाए, तो मृतक की पहचान साबित हो जाएगी। फिलहाल पुलिस श्रद्धा के पिता विकास वाल्कर के डीएनए से मिलान कर शव के शिनाख्त की कोशिश कर रही है। हड्डियों को डीएनए सैंपलिंग के लिए भेजा गया है। जल्द ही इसकी रिपोर्ट आने की संभावना है। (एजेंसियां)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X