हैदराबाद: जंगली जानवर ज्यादातर जंगलों में रहते हैं। वे कभी-कभार ही भोजन-पानी के लिए लोगों के बीच आ जाते हैं। हाल ही में सांभर प्रजाति का एक हिरन भोजन की तलाश में पास के गांव में आ गया। फॉरेस्ट ऑफिसर सम्राट गौड ने ट्विटर पर इससे जुड़ा एक वीडियो पोस्ट किया है।
वीडियो में गांव की एक चाय की दुकान पर एक बड़ा सा सांभर प्रजाति का हिरन आ गया। वह वहां पर खड़ा रहा और इधर-उधर देखने लगा। यह देख चाय की दुकान में मौजूद एक वृद्ध ने कुछ को खाने की चीज दिखाई। हिरन उसके पास गई। हिरन उसके पास आते ही वृद्ध ने उसके मुंह में खाने की चीज देने लगा और हिरन उसे बहुत ही प्यार से खाने लगी।
If Sambar goes to local hotel what will they offer??
— Dr.Samrat Gowda IFS (@IfsSamrat) November 18, 2022
On a serious note wild animals getting used to human habitations is not a good sign… pic.twitter.com/zMJOuWYWIZ
इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि हिरन को कितनी भूख लगी है। एक अन्य व्यक्ति ने कप में पानी पिलाने की कोशिश की, मगर वह नहीं पी सका। अगर बड़े बर्तन में पानी देता तो वह भी पी जाती। कुछ लोगों ने हिरन के साथ फोटो लेने में दिलचस्पी दिखाई। फिलहाल ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।