हैदराबाद: तेलंगाना में कुछ गिरोह मिलावटी शराब की आपूर्ति कर रहे हैं। शराब में घातक केमिकल की मिलावट करके लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। विशेषज्ञ (expert) की मदद से मिलावटी शराब का कारोबार कर रहे हैं। दूसरे राज्यों से बोतल और ढक्कनों का आयात करके मिलावटी शराब के धंधे से पैसा कमा रहे हैं।
आरोप हैं कि बेचे जाने वाली शराब में 30 फीसदी से कम न हो इसका विषेश ध्यान रखा जा रहा है। इस तरह लोगों को धड़ल्ले से मिलावटी शराब बेच रहे हैं। चर्चा है कि मार्जिन कम होने के कारण व्यापारी उसकी भरपाई करने के लिए मिलावटी शराब बेच रहे हैं। यह भी आरोप है कि लोगों की जान बचाने वाले आबकारी अधिकारी मात्र व्यापारियों की से मिलने वाले ‘कट्टों’ की लालसा में अनजान रह रहे हैं।
तेलंगाना में 2,620 शराब की दुकानें हैं। हैदराबाद शहर समेत अधिकतर जिलों की शराब की दुकानों में नकली शराब बेचा जा रहा है। चर्चा है कि मिलावटी शराब गांवों में बनाई जा रही है। पहले पानी में चीनी को उबाला जाता है। इसके बाद रसायनों, क्लीनिंग फूड्स, नेल पॉलिश रिमूवर और कारों को साफ करने के लिए उपयाग किये जाने वाले क्रीम्स को शराब में मिलाया जा रहा है। यह मिलावट शराब थोड़ा-सा पीये तो भी जबरदस्त नशा चढ़ता है। शराबों में विभिन्न प्रकार की सामग्री/पदार्थ को मिलाया जा रहा है।
प्लास्टिक बोतलों में मिलने वाले प्रीमियम ब्रांड में से असली शराब को निकालकर मिलावट किया जा रहा है। इस दौरान इस बात को ध्यान में रखा जाता है कि बोतल की ढक्कन का सील न हटे। ऐसा करके असली शराब को निकाला जाता है। इसे देखने पर किसी को संदेश भी नहीं होता। बीयर में भी मिलावटी किया जाता है। चीनी के साथ विभिन्न प्रकार के रसायन के मिश्रित पानी को बोतलों में शैंपू पाउडर और अन्य रसों को बोतलों में भरा जा रहा है।
आरोप है कि नींबू रस के बंडियों पर उपयोग किये जाने वाले ढक्कनों को लगाकर बेच रहे हैं। बार में यह धंधा जारी है। पहले ऑर्डर किया हुआ ब्रांड ही देते है। दो पैग होने के बाद मिलावटी शराब देते है। मिलावट करने के लिए विशेषज्ञों को रखे है। प्रसिद्ध ब्रांड के फुल और ऑफ बोतलों के सील को बिना हटाये शराब को निकालते है। इसके बाद शराब को अन्य बोतलों में भर देते है। इसके बाद पानी या रसायनों को मिलाकर धंधा कर रहे है।
मिलावटी शराब से लोगों की जेब तो खाली हो रही है साथ ही उनकी तबीयत भी खराब हो रही है। विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि नशा और रंग के लिए शराब में मिलावट करने वाले रसायनों से जान को खतरा है। मिलावटी शराब पीने से उल्टी, दस्त, पेट में दर्द, किडनी की समस्या के साथ-साथ कोमा और दृष्टि की हानि भी हो सकती है। कुछ दिन पहले सिरिसिला में एक शराब की दुकान के पास एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। परिजनों का आरोप है कि युवक की मौत मिलावटी शराब से हुई है।