आज का सुविचार :
जो भी इतिहास की कुछ जानकारी रखता है वो ये जानता हैं कि महान सामाजिक बदलाव बिना महिलाओं के उत्थान के असंभव है। सामाजिक प्रगति महिलाओं की सामाजिक स्थिति को देखकर मापी जा सकती है। – कार्ल मार्क्स
हैदराबाद: हिंदी शिक्षण योजना, हैदराबाद में शुक्रवार को राजभाषा माह का समापन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय हिंदी संस्थान, हैदराबाद के क्षेत्रीय निदेशक डॉ गंगाधर वानोडे मुख्य अतिथि के रूप में तथा डॉ शकीला ख़ानम (डीन डॉ बी आर अंबेडकर सार्वत्रिक विश्वविद्यालय) विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित थे। हिंदी शिक्षण योजना, हैदराबाद की उप निदेशक एवं प्रभारी श्रीमती बेला द्वारा दोनों अतिथियों का स्वागत किया गया।
हिंदी प्राध्यापक श्रीमती नीता बेटिगेरी ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर समारोह का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में राजभाषा हिंदी का महत्व बताते हुए, अपने संस्थान की कार्य प्रणाली का परिचय दिया। डॉ शकीला ख़ानम ने शिक्षा की आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए डॉ बी आर अम्बेडकर विश्वविद्यालय के योगदान को रेखांकित किया।
इस अवसर पर कविता पाठ प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। जिसमें सभी संकाय सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
मो कमालुद्दीन, सहायक निदेशक और श्रीमती सुरभि सहायक निदेशक ने कार्यक्रम का संचालन किया। सहायक निदेशक (टंकण/आशुलिपि के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।