हैदराबाद : विवेक वर्धिनी कन्याशाला में कम्प्यूटर लैब का उद्घाटन किया गया है। आज यहाँ जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में विद्यालय के सचिव नागेश वासुदेव राव ने जानकारी दी है कि पोसिडेक्स टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड के अनुदान से कम्प्यूटर लैब का निर्माण किया गया है।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पोसिडेक्स टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ वेंकटरेड्डी और विशेष अतिथि के रूप में इसी कंपनी के निदेशक भवानी शंकर उपस्थित रहे हैं। दोनों महानुभावों ने कहा कि विद्यालय की उन्नति में हमें सहयोग प्रदान करने का अवसर देने के लिए विद्यालय प्रबंधन का धन्यवाद ज्ञापित किये हैं तथा आगे भी सहयोग देने का आश्वासन दिया है।

विवेक वर्धिनी शिक्षण संस्था के महासचिव आदित्य गोड़से ने कंपनी का तथा दोनों महानुभावों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भविष्य में कभी भी आप लोग इस विद्यालय में पधारेंगे तब देखेंगे कि हमारे विद्यालय के सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों को कंप्यूटर से संबंधित सब प्रकार की शिक्षण दिया जायेगा।
यह भी पढ़ें-

इस समारोह की अध्यक्षता विवेक वर्धिनी शिक्षण संस्था के अध्यक्ष सदाशिव सावरीकर ने की। उन्होंने ने पोसिडेक्स टेक्नोलॉजी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि हमारे विद्यार्थी इस कंपनी के सहयोग से कंप्यूटर की शिक्षा प्राप्त कर लाभान्वित होंगे। नागेश वासुदेव राव ने मुख्य अतिथि और विशेष अतिथि का परिचय दिया।

विवेक वर्धिनी कन्याशाला की ओर से संस्था के अध्यक्ष सदाशिव सावरीकर और महासचिव आदित्य गोडसे ने अतिथियों का पुष्प गुच्छ, शाल और स्मृति चिह्न प्रदान कर अभिनंदन किया है। इस अवसर पर विवेक वर्धिनी शिक्षण संस्था के अधिकारी और शिक्षक उपस्थित हुए। विद्यालय के महासचिव ने धन्यवाद ज्ञापन दिया है।