परम भक्त ने बनवाया मुख्यमंत्री केसीआर का मंदिर, इसलिए अब बेचने को है मजबूर

हैदराबाद: एक प्रशंसक ने मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव मंदिर और मूर्ति बनवाया है। हर दिन वह उस मंदिर में केसीआर की पूजा-अर्चना करता आया है। यह प्रशंसक तेलंगाना आंदोलन में सबसे आगे रहा है। मगर पार्टी में अब तक उसे कोई पहचान नहीं मिली है। कम से कम केसीआर और केटीआर से मिलने का मौका भी नहीं मिला है। इस बात से नाराज केसीआर के प्रशंसक भक्त ने केसीआर मंदिर और उसकी मूर्ति को बिक्री के लिए रखा है।

मिली जानकारी के अनुसार, मंचेरियाल जिले के दंडेपल्ली गांव निवासी रविंदर तेलंगाना आंदोलन में बढ़चढ़कर भाग ले चुका है। वह केसीआर का पक्का प्रशंसक भी है। इसी के चलते उसने अपने ही घर के परिसर में एक मंदिर बनाया और उसमें केसीआर की संगमरमर की मूर्ति को स्थापित किया। तब से वह हर दिन केसीआर की पूजा अर्चना करते आ रहा है। मगर ऐसे परम भक्त को केसीआर से एक बार भी मिलने का मौका नहीं मिला है। इतना ही नहीं पार्टी में कोई पहचान भी मिली है।

इससे नाराज रविंदर हाल में बीजेपी में शामिल हो गया। तब से केसीआर की मूर्ति पर एक कपड़ा ढाप कर विरोध प्रदर्शन कर रहा है। इस अवसर पर रविंदर ने कहा कि तेलंगाना आंदोलन के दौरान कामधाम छोड़कर भाग लिया। तेलंगाना गठन के बाद एक प्रशंसक होने के नाते केसीआर का मंदिर तथा मूर्ति बनवाने के लिए कर्ज लिया। अब कर्ज चुकाने के लिए केसीआर मंदिर और मूर्ति को बेचने के लिए फेसबुक में पोस्ट किया है। जो ज्यादा पैसे देते हैं उसे बेच दूंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

X