हैदराबाद : तेलंगाना में भगवान के मंदिर में नारियल मारने/फोड़ने को लेकर दो समुदायों (जातियों) के बीच झगड़ा हो गया। पुलिस ने इस मामले में 30 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। घटना तेलंगाना के निजामाबाद जिले के इंदलवाई मंडल के गन्नारम में प्रकाश में आई है।
एसआई गौरिंदर गौड़ के अनुसार, इस माह की 27 तारीख को गांव में बीरप्पा उत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गोल्ला और कुरुमा जातियों के बीच भगवान के सामने नारियल फोड़ने को लेकर झगड़ा हुआ। स्थानीय लोगों की सूचना पर वहां पर पहुंची पुलिस ने दोनों समुदायों को समझाया और चले गये।
उसी दिन शाम को एक बार फिर दोनों समुदायों के बीच झड़प हुई। पुलिस ने मामले के सिलसिले में 30 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। गांव में स्थिति नियंत्रण में है मगर तनाव है। गांव में पुलिस ने बंदोबस्त किया है।