हैदराबाद: महाराष्ट्र में तेजी से राजनीतिक घटनाक्रम बदलते जा रहे है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे सीएम के आधिकारिक आवास से अपने परिवार के साथ निकल गये हैं। शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे के विद्रोह के बीच मुख्यमंत्री पद छोड़ने की पेशकश के कुछ ही घंटों बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे बुधवार रात दक्षिण मुंबई के अपने आधिकारिक आवास से उपनगरीय बांद्रा स्थित पारिवारिक आवास ‘मातोश्री’ चले गये। उनका सामान भी मातोश्री में भेजा जा रहा है। मीडिया में प्रकाशित और प्रसारित खबरों के मुताबिक महाराष्ट्र के मंत्री और सीएम उद्धव ठाकरे के पुत्र आदित्य ठाकरे, भाई तेजस ठाकरे और मां रश्मि ठाकरे भी वर्षा से मातोश्री पहुंच गये हैं। मातोश्री उद्धव ठाकरे का निजी आवास हैं।
खबर है कि उनका सामान भी उनके निजी आवास मातोश्री में ले जाया जा रहा है। एक वाहन में महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे सरकारी आवास वर्षा से निकल गये है। इसके बाद आदित्य ठाकरे और तेजस ठाकरे अपनी मां रश्मि ठाकरे के साथ दूसरी गाड़ी में निकल गये हैं।
#WATCH | Luggage being moved out from Versha Bungalow of Maharashtra CM Uddhav Thackeray in Mumbai pic.twitter.com/CrEFz729s9
— ANI (@ANI) June 22, 2022
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शाम को फेसबुक लाइव में कहा था कि वह ‘वर्षा’ छोड़कर ‘मातोश्री’ में रहेंगे। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे नवंबर 2019 में मुख्यमंत्री बनने के बाद ‘वर्षा’ में रह रहे थे। हालांकि, शिवसेना के मुख्य प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि पार्टी विधायकों के एक गुट के विद्रोह के बावजूद ठाकरे इस्तीफा नहीं देंगे और आवश्यकता होने पर सत्ताधारी महा विकास आघाड़ी (एमवीए) गठबंधन विधानसभा में अपना बहुमत साबित करेगा।
इससे पहले महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने सीएम आवास वर्षा से लोगों को संबोधित किया था। उन्होंने बागी विधायकों की ओर इशारा करते हुए कहा कि अगर शिवसैनिक मुझे बोलें तो मैं सीएम का पद त्यागने के लिए तैयार हूं। हालांकि शिवसेना नेता संजय राउत अब भी दावा कर रहे हैं कि उद्धव ठाकरे सीएम बरकरार रहेंगे।
इसी घटनाक्रम के बीच आज मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार से करीब एक घंटे तक बातचीत की। माना जा रहा है कि इस बैठक में दोनों नेताओं ने इस संकट से उबरने के विकल्पों पर चर्चा की। इसमें एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री का पद देने पर भी विचार किया गया। (एजेंसियां)
#WATCH महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मुंबई में वर्षा बंगला छोड़ा। pic.twitter.com/Wi9FkXNNTm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 22, 2022