महाराष्ट्र: मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे फ्लोर टेस्ट पास, पक्ष में पड़े 164 वोट

हैदराबाद: महाराष्ट्र विधानसभा फ्लोर टेस्ट में सीएम एकनाथ शिंदे की सरकार को बहुमत मिल गया है। महाराष्ट्र में सोमवार को शिंदे सरकार ने विधानसभा में बहुमत साबित कर दिया। सरकार के पक्ष में कुल 164 वोट पड़े। उद्धव ठाकरे के करीबी विधायक संजय बांगड़ ने शिंदे सरकार के समर्थन में वोट किया।

रविवार को स्पीकर पद के लिए चुनाव हुआ था, जिसमे बीजेपी के उम्मीदवार को कुल 164 वोट मिले, जबकि शिवसेना के उम्मीदवार को महज 107 वोट मिले। महाराष्ट्र विधानसभा के विशेष सत्र का आज दूसरा दिन है। आज राज्य के नए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का फ्लोर टेस्ट हुआ। इसमें उन्होंने सफलता हासिल की।

महाराष्ट्र विधानसभा में एकनाथ शिंदे सरकार ने दूसरी परीक्षा भी पास कर ली है। शिंदे सरकार ने सदन में बहुमत हासिल किया है। कुल 164 विधायकों ने विश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग के दौरान शिंदे के पक्ष में वोट डाला है।

वहीं महाविकास अघाड़ी के लिए एक और झटका लगा है। महाविकास अघाड़ी के पांच विधायक बहुमत परीक्षण से गैरहाजिर रहे हैं। इसमें से कांग्रेस के तीन विधायक हैं। इनमें अशोक चव्हाण का नाम भी शामिल है। इसके अलावा अघाड़ी के दो अन्य विधायक भी वोटिंग में नदारद हैं।

इससे पहले रविवार को शिंदे सरकार ने पहली अग्निपरीक्षा पार कर ली। बीजेपी के विधायक राहुल नार्वेकर को महाराष्ट्र विधानसभा का अध्यक्ष चुन लिया गया। नार्वेकर को 164 वोट मिले और उन्होंने उद्धव ठाकरे गुट के शिवसेना उम्मीदवार राजन साल्वी को हराया। उन्हें 107 वोट मिले।

आपको बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा में कुल सदस्यों की संख्या 288 है। इनमें से एक विधायक का निधन हो चुका है। वहीं, शिवसेना के 39 बागी सदस्यों को निकालने के बाद कुल सदस्यों की संख्या 248 हो जाती है। इसके बाद बहुमत का आंकड़ा 125 रह जाता है। (एजेंसियां)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X