हैदराबाद : केंद्रीय खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्रालय ने खरीफ में 6 लाख मीट्रिक टन और अनाज खरीदना को हरी झंडी दी है। मंत्रालय ने इस संबंध में तेलंगाना के नागरिक आपूर्ति विभाग को पत्र लिखा है। इससे पहले केंद्र ने 40 लाख मीट्रिक टन अनाज की खरीद करने की बात कही थी।
तेलंगाना सरकार के अनुरोध पर अनाज खरीद लक्ष्य को बढ़ाकर 46 लाख मीट्रिक टन करने का निर्णय लिया है। राज्य सरकार ने 20 सितंबर को केंद्र को पत्र लिखकर कोटा बढ़ाने का आग्रह किया था। उस पत्र का उल्लेख करते हुए नागरिक आपूर्ति विभाग ने मंगलवार तो यह निर्णय लिया है।
दरअसल, केंद्र ने एमओयू के तहत ही कहा था कि राज्य से जितनी चाहे उतनी फसल की खरीदी करेगा। मंत्री पीयूष गोयल ने भी संसद में बयान दिया था। स्पष्ट किया कि मानसून फसल कितना भी हो खरीदी कर सकते हैं। मगर टीआरएस के मंत्रियों ने लिखित आश्वासन देने को लेकर हंगामा किया।
आपको बता दें कि धान फसल खरीदी को लेकर केंद्र और तेलंगाना सरकार के बीच आरोप-प्रत्यारोप लगाये जा रहे है। दोनों के बीच उठे विवाद से तेलंगाना का किसान एक महीने ज्यादा हुआ परेशान है। इसी बीच अनेक किसानों ने आत्महत्या कर की है। मार्केट में धान बर्बाद हुआ है।