AIMIM : हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ उत्तर प्रदेश में मामला दर्ज, लगाये गये यह आरोप

हैदराबाद: ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) अध्यक्ष और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी एवं सभा के आयोजकों पर उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ने इन पर कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन तथा साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप लगाया गया हैं। सांसद ओवैसी गुरुवार को बाराबंकी में एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। जिला प्रशासन ने आयोजकों से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए दिशानिर्देश जारी किये थे।

पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने मीडिया को बताया कि 9 सितंबर को थाना कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कटरा चन्दना में असदुद्दीन ओवैसी के कार्यक्रम में प्रशासन की ओर से जारी कोविड-19 दिशानिर्देशों का उलंघन करते हुए काफी संख्या में भीड़ इकट्ठा की गई और प्रशासन की अनुमति का स्पष्ट उल्लंघन किया गया। उन्होंने बताया कि उक्त कार्यक्रम के दौरान न तो किसी ने मास्क का प्रयोग किया और न ही सामाजिक दूरी का पालन किया।

यमुना प्रसाद ने आगे बताया कि एआईएमआईएम के अध्यक्ष ने अपने भाषण में साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का भडकाऊ भाषण दिया है। उन्होंने कार्यक्रम में कहा कि कोतवाली रामसनेही घाट में प्रशासन ने 100 वर्ष पुरानी मस्जिद को तुड़वा दिया और उसका मलबा भी वहां से पूर्ण रूप से हटा दिया गया। उनके इस भाषण से एक समुदाय विशेष को भड़काने का एवं साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया गया है। इतना ही नहीं, ओवैसी ने प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और प्रदेश सरकार के खिलाफ भी अभद्र एवं निराधार टिप्पणी की है। इस बात को ध्यान मे रखते हुए औवैसी और आयोजकों के खिलाफ मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

आपको बता दें कि एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी मंगलवार से उत्तर प्रदेश के तीन दिन के दौरे पर है। ओवैसी ने मंगलवार को अयोध्या के रूदौली से जनसभा कर विधानसभा चुनाव 2022 के अभियान की शुरूआत की है। इसी क्रम में बुधवार को सुल्तानपुर में और गुरुवार को बाराबंकी में चुनावी कार्यक्रम हुए। बाराबंकी के कार्यक्रम पर पहले जिला प्रशासन ने रोक लगा दी थी, मगर बाद में आयोजक मंडल की ओर स ेकोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने का आश्वासन दिया गया। इसके चलते कार्यक्रम की इजाजत दी गयी। असदुद्दीन ओवैसी आगामी यूपी विधानसभा चुनाव में 100 सीटों पर चुनाव लड़ने की पहले ही ऐलान कर चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X