हैदराबाद : ब्रह्मर्षि सेवा समाज हैदराबाद ने रविवार को जगतगीरगुट्टा स्थित ब्रह्मर्षि के अपने परशुराम मंदिर पर एक विशेष बैठक का आयोजन किया। इसका मुख्य विषय परशुराम जयंती और अक्षय तृतीया का आयोजन संबंधी चर्चा रहा है । समाज के सह सचिव पंकज कुमार सी ए ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि यह बैठक समाज के अध्यक्ष मानवेंद्र मिश्रा की अध्यक्षता में बुलाई गई। बैठक में अध्यक्ष ने प्रतिवर्ष आयोजन होने वाले परशुराम जयंती एवं अक्षय तृतीया का संयुक्त रूप से भव्य आयोजन हेतु सभी सदस्यों से सुझाव माँगा ।
गौरतलब है कि पिछले कई सालों से ब्रह्मर्षि समाज हैदराबाद अपने वंशपुरुष भगवान परशुराम की जयंती और अक्षय तृतीया का भव्य आयोजन करता आ रहा है। जिसमें ब्रह्मर्षि तथा विभिन्न संप्रदाय के लोग भाग लेते रहे हैं। इस बार यह आयोजन 22 अप्रैल को किया जाएगा जिसमें प्रातः 8 बजे से परम्परानुसार सामूहिक पूजा एवं हवन किया जाएगा।
हवन हेतु पाँच कुंड बनाया जाएगा ताकि अधिक से अधिक श्रद्धालु हवन में भाग ले सके तदुपरांत ब्रह्मभोज एवं अन्नदान का आयोजन होगा। दिनभर के कार्यक्रम में भोजनोपरान्त सश्वर सुंदरकांड का पाठ किया जाएगा और शाम में महाआरती एवं रात्रिभोज के साथ यह पूजा संपन्न होगा। प्रातः पूजा में अध्यक्ष सपत्नीक के साथ कम से कम पाँच दंपति बैठेंगे।
यह आयोजन समाज का मुख्य आयोजन है। अतः बैठक में इस आयोजन को भव्य रूप प्रदान करने हेतु विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। परशुराम भगवान की महत्ता एवं इस पूजा के बारे में अधिक से अधिक लोगों को सूचित करने हेतु व्यापक रूप से प्रचार प्रसार करने की बात की गई। इसके लिए सदस्यों ने पोस्टर बैनर और मीडिया की सहायता लेने का सुझाव दिया। इसमें विभिन्न समाज एवं संप्रदाय के लोगों को आमंत्रित करने की बात की गई।
पूर्व अध्यक्ष गोविंद राय, कॉर्डिनेटर रंजीत शुक्ला एवं कोषाध्यक्ष प्रेमशंकर सिंह के साथ सभी सदस्यों से गुज़ारिश की गई कि वे अपने अपने तरीक़े से व्यक्तिगत तौर पर लोगों को आमंत्रित करें। इसके लिए विभिन्न माध्यमों का प्रयोग करना उचित रहेगा निमंत्रण कार्ड बनाने की जिम्मेदारी सहसचिव ने लिया और उपाध्यक्ष श्रीमती अनीता राय ने महिला सदस्यों की ओर से सहयोग हेतु आश्वस्त किया।
पूर्व अध्यक्ष गोपाल चौधरी ने पूजा की ज़िम्मेदारी लेते हुए इसमें तन मन धन से योगदान देकर सहयोग करने का वादा किया। अवसर पर विभिन्न कार्यों की ज़िम्मेदारी विभिन्न सदस्यों को सौंपी गई। बैठक में इस आयोजन हेतु उपर्युक्त सदस्यों के अतिरिक्त पूर्व महासचिव इंद्रदेव प्रसाद सिंह, श्री आर एस शर्मा, श्री विनोद राय, डॉ आशा मिश्रा और संजय पांडे ने अपना बहुमूल्य सुझाव दिया। आयोजन हेतु बैठक में सभी सदस्य अति उत्साहित नज़र आये। सकारात्मक सोच एवं सफल विश्वास के साथ बैठक संपन्न हुआ।