हैदराबाद: ब्रह्मर्षि समाज हैदराबाद के कार्यकारिणी की मासिक बैठक रविवार को समाज के अध्यक्ष मानवेंद्र मिश्र की अध्यक्षता में उनके निवास स्थान ई-५४, शांडिल्य सार्त्रम, मधुरानगर में सम्पन्न हुआ। समाज के महासचिव सुनील सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई।
बैठक में अध्यक्ष और महासचिव के अतिरिक्त उपाध्यक्ष अनीता राय, सहसचिव पंकज कुमार सी ए, महिला अध्यक्ष उषा शर्मा, कॉरोस्पांडेंट रंजीत शुक्ला, पूर्व अध्यक्ष सुजीत ठाकुर, कार्यकारिणी सदस्य मोहन सिंह, अमर सिंह, तिरूपति राय, पूर्व उपाध्यक्ष आर एस शर्मा, सुधा राय, पूर्व महिला अध्यक्ष डॉ आशा मिश्रा, गीतू शर्मा , मीतु शर्मा , राजेश मिश्रा, अनुराग शर्मा और पूजा मिश्रा उपस्थित हुए।
बैठक का मुख्य विषय समाज के वार्षिकोत्सव का आयोजन, समाज के मंदिर की देखभाल एवं अन्य विषयों पर चर्चा करना था। विभिन्न विषयों पर चर्चा करने के उपरांत वार्षिकोत्सव मनाने की बात की गई। गत २४ वर्षों से ब्रह्मर्षि समाज हैदराबाद अपना वार्षिकोत्सव २६ जनवरी को ही मनाता आ रहा है अतः इस वर्ष भी तय तिथि को ही इस आयोजन के लिए चुना गया।
वार्षिकोत्सव स्थान भी गत कई वर्षों से सरोजिनी देवी हॉल, रामकोट रहा है। अतः इस वर्ष भी इस आयोजन के लिए उसी स्थान को तय किया गया ताकि समाज बंधुओं को कोई अन्य जगह जाने का कष्ट न उठाना पड़े।
अवसर पर मुख्य अतिथि कौन होंगे इस बात पर चर्चा हुई और सदस्यों से गुज़ारिश की गई कि वे कोई ऐसा नाम सुझाएँ जो समारोह की शोभा बढ़ाने के साथ-साथ समाज का मार्गदर्शन भी करे। सदस्यों ने कुछ नाम सुझाये और उन्हें उनसे बात करके पुष्टि करने के लिये कहा गया।
कार्यक्रम की अस्थायी रूप रेखा बनाई गई और ख़ान-पान का मेन्यू भी तय किया गया। मनोरंजक एवं रंगारंग कार्यक्रम की ज़िम्मेदारी कार्यकारिणी के महिला सदस्यों को सौंपी गई। उन्होंने नृत्य, संगीत, नृत्य नाटिका आदि मनोरंजक कार्यक्रम हेतु समाज के कुछ प्रतिभाशाली बच्चों के नाम सुझाये और अधिक से अधिक बच्चों को इसमें शामिल करने की बात की। अध्यक्ष ने बेहतरीन प्रदर्शन को विशेष पुरस्कार देने की बात भी की।
आयोजन को सफल बनाने में सदस्यों की सहभागिता एवं उपस्थिति आवश्यक होती है अतः शहर के विभिन्न भागों में बसे ब्रह्मर्षियों को कार्यक्रम में शामिल करने के लिये कार्यकारिणी की विभिन्न टीम बनाकर उनके घर जाने एवं उन्हें आमंत्रित करने हेतु सुझाव दिये गये और कहा गया कि यह कार्य जितनी जल्दी हो सके शुरू करें। इसके अतिरिक्त ब्रह्मर्षि सदस्यों के फ़ोन नंबर को अपडेट किया जाएगा और दूरभाष पर भी उन्हें आमंत्रित किया जाएगा।
अवसर पर प्रत्येक वर्षानुसार इस वर्ष भी बुजुर्गों का सम्मान, शिक्षा सहायता सहयोग, प्रतिभाशाली बच्चों को पुरस्कार, विशेष उपलब्धि प्राप्त समाज के प्रमुख व्यक्तित्व को विशेष सम्मान आदि किए जाएँगे अतः सदस्यों को उनके नाम पता करने के लिए भी कहा गया। धन्यवाद ज्ञापन एवं सुरुचि भोज के साथ बैठक का समापन किया गया