बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र की जन्मदिन की तैयारियां जोरों पर, और पढ़िए ये रोचक जानकारी

हैदराबाद : हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र अब स्वस्थ है और घर में जन्मदिन की तैयारियां जोरों पर जारी है। धर्मेंद्र के 90वें जन्मदिन को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। 8 दिसंबर को उनके जन्मदिन पर इस बार पूरा परिवार एक साथ भव्य तरीके से जश्न मनाने की योजना बना रहा है। हेमा मालिनी इस बार एक खास फैमिली गेट-टुगेदर आयोजित कर रही हैं। इसमें सिर्फ करीबी रिश्तेदार और दोस्त शामिल होंगे। उधर, ईशा देओल ने भी अपने पिता की सलामती के बाद दोबारा खुशी मनाने की इच्छा जाहिर की है।

धर्मेंद्र की सेहत में सुधार आने के बाद से देओल परिवार के घर में दोहरी खुशी है। एक उनके ठीक होकर लौटने की और दूसरी आने वाले दो जन्मदिनों की है। उनके चाहने वालों को अब इंतजार है धर्मेंद्र के 90वें जन्मदिन को शानदार मनाया जाये। इससे पहले स्वास्थ्य को लेकर अजीबोगरीब खबरें मीडिया में प्रसारित और प्रकाशित की गई। देश-दुनिया में इस समाचार को लेकर पर काफी चर्चा हुई। अब अभिनेता का घर पर आराम कर रहे हैं।

धर्मेंद्र का परिवार

इसी बीच धर्मेंद्र के परिवार के बारे में जानने की लोगों में जिज्ञासा भी बड़ गई। इस अभिनेता नेता ने दो शादियां कीं और 6 बच्चों के पिता बन गये। धर्मेंद्र की पहली शादी 1954 में प्रकाश कौर से हुई। इनसे उन्हें सनी और बॉबी देओल के अलावा अजीता और विजेता दो बेटियां भी हुई। दूसरी शादी हेमा मालिनी से 1980 में हुई। इनसे ईशा और अहाना देओल संताना हुई।

यह भी पढ़ें-

धर्मेंद्र की बेटियां अजीता और विजेता लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं और इनकी अपनी पर्सनल लाइफ में काफी प्राइवेट हैं। अजीता देओल अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को स्थित एक स्कूल में साइकलॉजी की टीचर हैं। उनकी शादी भारतीय-अमेरिकी डेंटिस्ट किरण चौधरी से हुई है। उनकी दो बेटियां- निकिता और प्रियंका चौधरी हैं। निकिता एक डेंटिस्ट हैं और वहीं प्रियंका एक डेंटिस्ट के साथ-साथ कॉस्मेटोलॉजिस्ट दोनों हैं।

धर्मेंद्र की दूसरी बेटी विजेता ने अपनी बहन अजीता की तरह फिल्मों से दूरी बनाकर अपने परिवार और करियर पर फोकस किया है। उनकी शादी बिजनेसमैन विवेक गिल से हुई और वे दिल्ली में रहते हैं। उनके दो बच्चे हैं, प्रेरणा गिल, जो एक राइटर और एडिटर हैं और उनका बेटा है साहिल गिल। विजेता राजकमल होल्डिंग्स एंड ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड की डॉयरेक्टर भी हैं।

धर्मेंद्र का वीडियो लीक करने वाला गिरफ्तार

इसी बीच ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में धर्मेंद्र का वीडियो बनाकर लीक करने वाले हॉस्पिटल स्टॉफ को गिरफ्तार कर लिया गया है। 12 नवंबर को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसमें धर्मेंद्र वैंटिलेटर पर नजर आए। वहीं उनका परिवार रोता दिखा था। मीडिया में प्रसारित और प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, निजता का उल्लंघन करने के आरोप में वीडियो बनाने वाले शख्स की तलाश की गई। जांच के बाद सामने आया कि वीडियो हॉस्पिटल के ही स्टॉफ ने बनाया। पुलिस ने गुरुवार शाम को उस शख्स को गिरफ्तारी किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X