हैदराबाद : तेलंगाना के विकाराबाद जिला पुलिस अधीक्षक पर पूर्व मंत्री और बीजेपी के नेता ए चंद्रशेखर ने विवादास्पद टिप्पणी की है। चंद्रशेखर ने एसपी को चेतावनी देते हुए कहा, ”बेटा एसपी याद रख ले… जूते चटवाने के दिन भी आएंगे।”
आपको बता दें कि विकाराबाद जिले में भाजपा अध्यक्ष बंडी संजय की प्रजा संग्राम यात्रा जारी है। इस मौके पर विकाराबाद में आयोजित सभा में चंद्रशेखर ने पुलिस के खिलाफ विवादास्पद टिप्पणी की है। उनकी टिप्पणी से तेलंगाना हड़कंप मच गया है।
बीजेपी नेता ने बताया कि विकाराबाद एसपी से विकाराबाद में बंडी संजय की प्रजा संग्राम यात्रा और सभा में हेलीकॉप्टर से फूल बरसाने की अनुमति मांगी थी। मगर वो संन्यासी एसपी ने हमें अनुमति नहीं दी है। इस मौके पर एसपी की ओर इशारा करते हुए चंद्रशेखर ने कहा, “बेटा एसपी याद रख ले… जूते चटवाने के दिन भी जल्द ही जाएंगे।”