आर्य समाज मंदिर सुलतान बाजार : धूमधाम से मनाई गई ‘एक शाम – स्वामी दयानन्द के नाम’ यह जीत लिया सभी दिल

हैदराबाद : महर्षि स्वामी दयानन्द सरस्वती के द्विशताब्दी समारोह के सन्दर्भ में ‘एक शाम – स्वामी दयानन्द के नाम’ स्वामीजी महाराज की जयन्ती आर्य समाज मंदिर, महर्षि दयानन्द मार्ग, सुलतान बाजार, हैदराबाद में बड़े ही धूमधाम से मनाई गई।

इस दौरान विशेष यज्ञ किया गया। जिसमें ब्रह्मा पण्डित ओमप्रकाश शास्त्री के साथ साथ आचार्या नलिनी (ex-DSP) के द्वारा सम्पन्न हुआ। यज्ञ के बाद, आचार्य नलिनी ने भजन, गीत स्वामी दयानन्द जी पर कार्यक्रम में प्रारम्भ किया। सभी ने बड़े ही ध्यान से सुना और मंत्रमुग्ध हो गए।

प्रो. बी. जे. राव, उप कुलपति, केन्द्रीय हैदराबाद विश्वविद्यालय ने अपने सन्देश मे स्वामी दयानन्द सरस्वती पर विस्तार से प्रकाश डाला। धर्मेन्द्र जिज्ञासु ने बताया कि कैसे स्वामी ने त्याग किया और आर्य समाज की नींव रखी। आचार्या सविता ने गुरुकुल विद्यार्थीयों के संग स्वामी दयानन्द सरस्वती पर भजनों से सभी का हृदय जीत लिया।

इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर सफल बनाने में श्रुतिकांत भारती, डॉ प्रतापरुद्र, प्रदीप जाजू, रामचन्द्र राजू, नरेन्द्र आर्य, डैनी कुमार आजाद, प्रताप, विजयवीर आर्य, रणधीर सिंह, धर्मा, विभा भारती, शिवाजी, अरविन्द, डॉ विद्यानन्द, यशपाल, सत्यपाल, भक्त राम आदि आर्य सज्जनों ने भाग लिया। कार्यक्रम के संयोजक डॉ धर्मतेजा ने सभी का आभार प्रकट किया। अंत में सभी ने ॠषि प्रसात ग्रहण कर के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X