हैदराबाद : रविवार को इंग्लैंड में एक चैरिटी टूर्नामेंट बंबरी फेस्टिवल के दौरान बेंजामिन स्लीमन ने गजब का कैच पकड़ा। केवल 14 साल के स्लीमन समरसेट क्रिकेट क्लब के लिए खेलते हैं। क्लब ने इस शानदार कैच का वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है। जैसे ही फैंस ने इस युवा की जबरदस्त फील्डिंग देखी, वो उसकी तारीफ करते नहीं थके। बेंजामिन स्लीमन ने बाउंड्री पर एक हाथ से कैच पकड़ कर कोहराम मचा दिया।
हालांकि, बल्लेबाज ने लेग स्पिनर की गेंद को जोर से उनके सिर के ऊपर से मारा और लग रहा था कि गेंद छक्के के लिए जाएगी। लेकिन लॉन्ग ऑन पर खड़े स्लीमन तेजी से बायें तरफ भागे और पूरे दम से डाइव लगाकर उन्होंने बॉल को एक हाथ से पकड़कर गजब का कैच लपक लिया। दूसरे बल्लेबाज के रिएक्शन से इस बात का आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह कैच कितना शानदार और कठिन था।
नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़ा बल्लेबाज यह गजब का कैच देखने के बाद अपना सिर पकड़ लेता है। उसको अपनी आंखों पर विश्वास नहीं होता कि बेंजामिन स्लीमन ने यह कैच कैसे लपक लिया। स्लीमन के इस कैच ने साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी जोंटी रोड्स की याद दिला दी। जो अपनी गजब की फील्डिंग के लिए सबसे ज्यादा मशहूर थे।
यह भी पढ़ें-
समरसेट अभी इंग्लैंड डोमेस्टिक वन-डे कप 2024 में कंपीट कर रहा है। समरसेट अपने पहले 8 मैचों में से 6 जीत और 2 हार के साथ ग्रुप ए में अंक तालिका में शीर्ष पर है। शॉन डिक्सन की अगुवाई वाली टीम का नेट रन रेट +1.228 है। नॉर्थम्पटनशायर, वॉरसेस्टरशायर और मिडिलसेक्स को हराकर वह इस वक्त 3 मैच की विनिंग स्ट्रीक पर चल रहे हैं।