हैदराबाद : स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु को टोक्यो ओलिंपिक-2020 के महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल में चीनी ताइपे की ताई जू यिंग से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही पीवी सिंधु के साथ 130 करोड़ भारतीयों की गोल्ड मेडल की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। रियो ओलिंपिक में सिंधु ने सिल्वर मेडलिस्ट जीता था।
जू यिंग ताई ने यह मुकाबला सीधे गेम में 21-18 और 21-12 से अपने नाम करते हुए फाइनल में जगह बना ली। हालांकि, अभी भी सिंधु की ब्रॉन्ज मेडल जीतने की उम्मीद बाकी है। उनका ब्रॉन्ज मेडल के लिए मुकाबला चीन की ही बिंग जिआओ से होगा।
गौरतलब है कि पीवी सिंधु ने आक्रामक शुरुआत की और कुछ ही देर में 7-4 की बढ़त बना ली। नेट शॉट और स्मैश का सिंधु ने जबरदस्त इस्तेमाल किया और बढ़त 11-7 तक पहुंचा दी। हालांकि, ताई ने जोरदार वापसी की और स्कोर 13-13 पर बराबर ला दिया।
इसके बाद दोनों स्टार शटलर एक-एक पॉइंट के लिए जूझती नजर आईं। 16-16, 17-17 और 18-18 तक मुकाबला बराबरी पर रहा। यहीं ताई जू यिंग ने लगातार 3 पॉइंट लेते हुए गेम 21-18 से अपने नाम कर लिया। दूसरे गेम में सिधु लगातार पीछ ही रही है। (एजेंसियां)