हम वो नहीं: उत्तर प्रदेश चुनाव प्रचार में अखिलेश और मायावती पर दहाड़े हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी

हैदराबाद : ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने आरोप लगाया कि अखिलेश (SP) और मायावती (BSP) की नामसझी के कारण नरेंद्र मोदी दो बार प्रधानमंत्री बन गये हैं। ओवैसी ने उत्तर प्रदेश के अपने दौरे के अयोध्या के रूदौली से आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पार्टी के अभियान की शुरुआत करने के एक दिन बाद सुल्तानपुर जिले के ओदरा गांव में बुधवार को एक जनसभा को संबोधित किया। सांसद ने विरोधियों के उन आरोपों को खारिज कर दिया कि उन्हें राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण राज्य में वोट काटने वाले के रूप में पेश किया गया।

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ”बार-बार कहा जाता है कि ओवैसी चुनाव लड़ेगा तो वोट काट देगा।” उन्होंने सवाल किया, “सुलतानपुर में आप सबने अखिलेश यादव को झोली भर कर वोट दिया तो बीजेपी के सूर्यभान सिंह कैसे जीते हैं? साल 2019 में लोकसभा के चुनाव में सुलतानपुर से बीजेपी कैसे जीती? उस समय ओवैसी ने तो चुनाव नही लड़ा था। क्या अखिलेश यादव ने कहा कि हिंदू ने वोट नही किया इसलिए हारे? वह क्यों मुसलमानों को कहते हैं कि उन लोगों ने वोट नही दिया? क्या मुसलमान जेल में बंद कैदी है?” ओवैसी ने यह भी कहा, “दो बार बीजेपी मुसलमानों के वोटों से नही जीती है़।”

नासमझी के कारण नरेंद्र मोदी दो बार देश के प्रधानमंत्री बन गये

हैदराबाद के सांसद ने सवाल किया, “जब मुसलमानों ने अखिलेश यादव की पार्टी को वोट दिया तो पिछले विधानसभा चुनाव में यहां से एक बीजेपी उम्मीदवार कैसे जीता है? इसी तरह बीजेपी ने साल 2019 में सुल्तानपुर से लोकसभा चुनाव कैसे जीता? जबकि वहां पर एआईएमआईएम चुनाव नहीं लड़ी थी। ओवैसी ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष से सवाल किया, “क्या मुसलमान आपके गुलाम हैं? उन्होंने कहा, “अखिलेश और मायावती की नासमझी के कारण नरेंद्र मोदी दो बार देश के प्रधानमंत्री बन गये है।”

हमें हराने मोदी और अमित शाह आये

सांसद ओवैसी ने कहा, “लोकसभा के चुनाव में एआईएमआईएम तीन सीट- हैदराबाद, औरंगाबाद और किशनगंज से चुनाव जीते हैं। हमने हैदराबाद में बीजेपी को हराया। हमें हराने मोदी और अमित शाह आये थे। मगर हैदराबाद में उनकी दाल नहीं गली। औरंगाबाद में 21 साल से शिव सेना सांसद को एमआईएम ने हराया। किशनगंज में हम जरूर हार गये। लेकिन हमें लाखों वोट मिले।” सांसद ने कहा ”जहां मैं लड़ता हूं वहां बीजेपी नहीं जीत पाती है। हम चाहते हैं कि आपकी आवाज को विधानसभा व संसद में उठाने वाला आपका नेता हो। यह तभी होगा जब हम सब अपने लोगों को चुनकर भेजेंगे। एसबी, बीएसपी और कांग्रेस ने आप सबका खून चूसा है।”

100 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा

हैदराबाद के सांसद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर इशारा करते कहा, “केंद्र ने उत्तर प्रदेश में अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए 116 करोड़ रुपये जारी किये थे। मगर आपने इसमें से केवल 10 करोड़ रुपये खर्च किये हैं।” उन्होंने आगे कहा, ”मैंने संसद में इस मुद्दे को लेकर आवाज उठाया था। मगर अखिलेश ने इस मुद्दे पर चुप्पी साधे बैठे थे।” ओवैसी ने मंगलवार को लखनऊ में 2022 में उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन के 100 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है। इसी क्रम में ओवैसी ने मंगलवार को अयोध्या के रूदौली से अपना चुनाव प्रचार अभियान शुरू किया।

मुसलमानों के साथ धोखा दिया

असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार को अयोध्या के रूदौली कस्बे की रैली में दावा किया था कि धर्मनिरपेक्षता के नाम पर मुसलमानों के साथ धोखा दिया गया है। उन्होंने जनता से किये गये खोखले वादों को साबित करने के लिए समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के साथ खुली बहस करने की मांग की थी। उन्होंने कहा था, “क्या मुजफ्फरनगर के दंगाइयों को न्याय के कटघरे में लाया गया है? यह नेता अयोध्या में मुसलमान बाबरी विध्वंस के बारे में बात करने में भी शर्म या डर क्यों महसूस करते हैं।” (एजेंसियां)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X