हैदराबाद: गणतंत्र दिवस के अमृत महोत्सव को आर्य कन्या विद्यालय हाई स्कूल, देवीदीन बाग, कंदास्वामी लेन, सुल्तान बाजार में भव्य रूप से मनाया गया। स्वामी विवेकानंद परिव्राजक (निदेशक, दर्शन योग महाविद्यालय, रोजड, गुजरात) द्वारा गणतंत्र दिवस पर्व संदेश विद्यार्थियों, स्टॉफ, अतिथियों को दिया गया।
समारोह में मुख्य अतिथि महेंद्र कुमार गुप्ता, अध्यक्ष लायंस क्लब ऑफ हैदराबाद समर्पण, विशेष अतिथि एल एन जैन मंत्री लायंस क्लब ऑफ हैदराबाद समर्पण ने भाग लिया। आरंभ में मुख्य व विशेष अतिथि और स्वामी को अतिथि स्वागत मार्च पास्ट रे बाद विद्यालय के स्टाफ उमा तिवारी, धनलक्ष्मी, सुधा रानी, पदमा, चित्रा, मालिनी, मालिनी मोदीया का परिचय कराया गया। ईश्वर स्तुति प्रार्थना उपासना मंत्र से कार्यक्रम का आरंभ हुआ।
ध्वाजारोहण महेन्द्र कुमार गुप्ता ने किया और सामूहिक राष्ट्र गाण के पश्चात, सामूहिक ड्रिल, हिंदी और तेलुगु में गीत, ग्रुप डांस, रंगोली और खेल पुरस्कार के साथ आयोजन में लायंस क्लब द्वारा विद्यार्थियों को स्कूल बैग वितरण किए गए और सभी विद्यार्थियों को स्नैक दिए गए।
यह भी पढ़ें
सभा का संचालन पंडित सुरेश आर्य ने किया और सम्मिलित गणमान्य व्यक्तियों में बद्री विशाल बंसल, श्रीनिवास बंसल, रवि मंत्री, निर्मला संघी, प्रेमचंद मुनोत, रामचंद्र राजू, डॉ. प्रताप रूद्र, प्रदीप जाजू, भक्त राम तथा अन्य ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। सोमनाथ आर्य, मंत्री, संचालन समिति ने सभी सज्जनों को कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु धन्यवाद दिया।